Site icon Monday Morning News Network

बाबुल सुप्रियो के प्रचंड जीत पर समर्थकों में उत्साह , विपक्षी खेमे में निराशा

बाबुल सुप्रियो की जीत पर खुशी मनाते समर्थक

आसनसोल लोकसभा से सांसद व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो स्वयं अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुये करीब दो लाख (1,97,637) मतों से विजयी हुये हैं। एक तरफ इस प्रचंड जीत से जहाँ भाजपा खेमे में खुशी की लहर है तो दूसरी ओर तृणमूल खेमे में मायूसी है , अभी तक क्षेत्र के किसी भी नेता की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

इस सीट पर भाजपा और तृणमूल में ही टक्कर शुरू से मानी जा रही थी और ऐसा ही हुआ। इन दोनों के सामने बाकी प्रत्याशी कहीं नजर नहीं आते हैं। बाबुल सुप्रियो ने 6,33,378 मत पाये तो उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मुनमुन सेन 4,35,741 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही।

पूर्व पाण्डेश्वर विधायक 87,608 वोट ले पाये तो कांग्रेस प्रत्याशी मात्र 21,038 मतों पर सिमट गयी। बाकी प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले । अप्रत्याशित रूप से इस सीट पर नोटा को 14,447 वोट मिले जो कि कुल मतों का 1.17 प्रतिशत है।

मतों की गिनती जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी बाबुल सुप्रियो का मार्जिन बढ़ता ही जा रहा था तो विपक्षी खेमे की धड़कने भी बढ़ती जा रही थी। मतों का अंतर काफी बढ्ने के बाद तृणमूल प्रत्याशी मुनमुन सेन मतगणना केंद्र से चली गयी तो दूसरी ओर बाबुल सुप्रियो अपने समर्थकों के साथ खुशी मनाते रहे ।


संवाददाता : ऋषि गुप्ता (आसनसोल )

आसनसोल लोकसभा सीट पर मतों के आंकड़े

1 GOURANGA CHATTERJEE Communist Party of India (Marxist) 87553 55 87608 7.08
2 BABUL SUPRIYO Bharatiya Janata Party 632727 651 633378 51.16
3 BISWARUP MONDAL Indian National Congress 21019 19 21038 1.7
4 MOON MOON SEN All India Trinamool Congress 435584 157 435741 35.19
5 SANDIP SARKAR Bahujan Samaj Party 7859 1 7860 0.63
6 ABHISHEKH KUMAR SINGH Shivsena 5757 4 5761 0.47
7 AMARNATH CHOWDHURY SOCIALIST UNITY CENTRE OF INDIA (COMMUNIST) 4383 0 4383 0.35
8 MD. ZAHIR ALAM Bahujan Mukti Party 12677 0 12677 1.02
9 KAJAL BANERJEE Independent 5176 0 5176 0.42
10 Swaraj Das (BAPI) Independent 10065 1 10066 0.81
11 NOTA None of the Above 14432 15 14447 1.17
Last updated: मई 24th, 2019 by News Desk Monday Morning