Site icon Monday Morning News Network

गोमो रेलवे सड़क कि निर्माण में भारी अनियमिता, स्थानीय लोगों में भारी रोष

रेलवे मार्केट गोमो में रेल ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही पी सी सी सड़क में घोर अनियमितता बरतने से स्थानीय लोगों में भारी रोष है। मामले की जानकारी देते हुए गोमो चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्क्ष अफाक खान ने कहा कि पुराने जर्जर सड़क पर ही सड़क को चौड़ी करने के लिए ब्रिक सोलिंग कर पी सी सी 8 इंच मोटी सड़क की ढलाई की जा रही है। जो बिल्कुल गलत है। न सही से मिट्टी कटिंग, न मेटल मोरम न ड्रेसिंग न रॉलिंग कुछ नहीं किया जा रहा है। बस सड़क के किनारे की मिट्टी को हटाकर उसपर ईंट सोलिंग कर ढलाई किया जा रहा है। ये सड़क गोमो का मुख्य मार्ग है। इसमें प्रतिदिन सैकड़ों छोटे बड़े वाहन चलते हैं। रेल लोको शेड का भारी लोहा इसी सड़क से ट्रक एवं ट्रेलरों से लाया पहुँचाया जाता है।

सड़क का नीचे का लेयर मजबूत नहीं रहेगा तो भारी लोड से सड़क कुछ ही दिनों में टूट जाएगा। जिससे सरकार का लाखों रुपये बर्बाद होगा ही , साथ ही राहगीरों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। नई बनी सड़क पर पानी भी ठीक से नहीं दिया जा रहा है। सिर्फ छिड़काव किया जा रहा है। विभाग के अधिकारी लोग आकर सड़क का मोआयना कर आराम से चले जाते हैं। उन्हें ये सारी खामियाँ नजर नहीं आती है। अफाक खान ने कहा कि मैंने इसकी जानकारी विभाग के डी एन 2 को भी दिए हैं। उन्होंने जाँच का भरोसा दिया है।

मौके पर आजसु प्रखंड अध्यक्ष अनूप कुमार , समाज सेवी सुरेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Last updated: अक्टूबर 21st, 2020 by Nazruddin Ansari