Site icon Monday Morning News Network

चलती कार में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

धनबाद। जिले के पूर्वी टुंडी इलाके में गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे में शनिवार को चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद ड्राइवर ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई। हालांकि, कार पूरी तरह जलकर खत्म हो गई।

गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे पर पूर्वी टुंडी इलाके के बडबाद जंगल के समीप चलती हुई कार में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देखकर ड्राइवर ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। यह घटना तब हुआ, जब कार धनबाद से देवघर की ओर जा रही थी। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि देखते ही देखते पूरी कार कुछ मिनटों में जलकर खत्म हो गई। स्थिति यह था कि आग पर काबू पाने को लेकर किसी को मौका भी नहीं मिला। हालांकि, कार में आग लगने के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।

Last updated: अप्रैल 4th, 2021 by Arun Kumar