Site icon Monday Morning News Network

टासरा प्रोजेक्ट में हेवी ब्लास्टिंग से कई घरों में पडी़ दरार, ग्रामीणों ने ठप्प कराया काम, विरोध प्रदर्शन जारी

धनबाद झरिया के सिंदरी सेल के टासरा प्रोजेक्ट में आज लगभग 5:00 के करीब हैवी ब्लास्टिंग के कारण कई घरों में दरार पड़ गए, ब्लास्टिंग के बाद ग्रामीणों ने टासरा प्रोजेक्ट में पहुँचकर काम को पूरी तरह से ठप करा दिया और विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रबंधन मनमाने ढंग से ब्लास्टिंग करा रहा है जबकि वार्ता हुई थी कि 4:00 बजे के बाद ब्लास्टिंग नहीं किया जाएगा, लेकिन प्रबंधन लगभग 5:00 के करीब ब्लास्टिंग किया जिसके कारण कई घरों में दरार पड़ गया। ग्रामीणों का कहना है कि पहले पुनर्वास की व्यवस्था की जाए इसके बाद प्रोजेक्ट में ब्लास्ट कराई जाए एवं अन्य काम किया जाए, नहीं तो काम नहीं चलने दिया जाएगा। उत्पादन पूरी तरह से ठप किया जाएगा।

वहीं ग्रामीणों का कहना था कि सैल जीएम के द्वारा स्पष्ट किया गया था कि हैवी ब्लास्टिंग नहीं कि जाएगी लेकिन वादाखिलाफी करते हुए सेल प्रबंधन ने दोबारा हैवी ब्लास्टिंग कर दिया जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। मौके पर सिंन्दरी थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद, गौशाला ओपी प्रभारी दामोदर राम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे हुए हैं और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं समाचार लिखे जाने तक आंदोलन जारी है।

Last updated: जुलाई 10th, 2021 by Arun Kumar