दुर्गापुर: सेफ ड्राइव -सेफ लाइफ को लेकर बार-बार गाड़ी चालकों को जागरूक किया जा रहा है । पुलिस दुर्घटना कम करने के लिए बार-बार विभिन्न इलाके के चौराहे पर कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक कर रही है । उसके बावजूद आज दुर्गापुर में नशे में धुत एक ऑटो चालक ऑटो लेकर पलट गया ।
सोमवार की सुबह सिटी सेंटर के एनर्जी पार्क के समीप एक ऑटो चालक ऑटो लेकर पलट गया। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची तो ऑटो चालक शराब के नशे में चूर था । इतनी शराब पी ली थी कि वह पहचान नहीं पा रहा था कि पुलिस है या कोई दूसरे लोग । मुँह से ठीक से आवाज नहीं निकल रही थी ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑटो में कोई सवारी नहीं थी जिसके कारण बाल बाल बच गए बड़ी दुर्घटना से । स्थानीय लोगों का आरोप है कि दुर्गापुर शहर में ऑटो चालकों की दादागीरी दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है जिसके कारण लोग परेशान हैं। सिग्नल के नियमों का पालन नहीं करते हैं, राह चलते समय कोई भी व्यक्ति अगर बुलाता है तो पीछे ना देखकर वहीं खड़े हो जाते हैं या घूम जाते हैं जिसके कारण दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है । इसके अलावा नियमों के बाहर यात्री को लेकर चलते हैं और मनमानी पैसे की मांग करते हैं और अब नशे में धुत होकर ऑटो चलाना । ऐसे लोगों को आजीवन गाड़ी चलाने आर प्रतिबंध लगा देना चाहिए ।