Site icon Monday Morning News Network

कम खर्च में हृदय के वाल्व का हुआ ऑपरेशन , मरीज ने अस्पताल को दिया धन्यवाद

जिंदगी और मौत से जूझते हुए आसनसोल के बाशिंदा शिव मंगल पांडे 63 का सफल हृदय रोग वाल्व रिपेयरिंग बैलून पद्धति से ऑपरेशन कर एक बार फिर आनंदलोक अस्पताल में अपना विशेष पहचान बनाई । हृदय रोग से ग्रस्त व्यक्ति का आनंदलोक के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर दीपेंदु दास ने ऑपरेशन कर उस बचाया।

उनके परिजनों का कहना है कि पिछले कई महीनों से हम लोग कोलकाता से लेकर आसपास के तमाम चिकित्सालय में अस्पतालों में चक्कर लगाते रहे। और स्थिति को देखते हुए कोई भी चिकित्सक हम जैसे गरीब पर दया दिखाने की कोशिश नहीं की। गंभीर हालत में हम लोगों ने आनंदलोक अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर दीपेंदु दास ने उन्हें वेंटिलेशन पर कई दिनों तक चिकित्सा की ओर उसके पश्चात।  वाल्व का बैलून पद्धति से ऑपरेशन किया। मोटी खर्च की वजह से वह व्यक्ति दर-दर भटक रहा था। लेकिन आनंद लोग अस्पताल में मात्र अस्सी हजार  में ही यह ऑपरेशन संभव हो पाया। जबकि इस ऑपरेशन के लिए  3 -4 लाख रुपये आमतौर पर ली जाती है।

आनंदलोक के मैनेजर विश्वजीत बिश्वजीत माहिती ने बताया कि हृदय रोग के चिकित्सा के लिए आनंदलोक अस्पताल इस अंचल में अपना विशेष स्थान बनाया है। साथ ही साथ आज के दिन में भी कम से कम खर्च में हृदय रोग का सफल ऑपरेशन चिकित्सा आदि यहाँ हो रही है। इसी कड़ी में हम लोग सफल हुए हैं।

Last updated: फ़रवरी 15th, 2020 by Raniganj correspondent