Site icon Monday Morning News Network

हार्ट हैकर डांस अकेडमी के वार्षिक कार्यक्रम में बच्चों ने पेश किए मनमोहक नृत्य

heart-hackers-dance-academy-aanual-programm

नृत्य पेश करते हुये आशा निकेतन के दिब्यांग बच्चे

हार्ट हैकर डांस अकेडमी द्वारा शनिवार को आसनसोल के गुजराती भवन में वार्षिक कार्यक्रम मनाया गया । जिसमें अकेडमी के छोटे-छोटे बच्चों , माताओं एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक  जीत चुके संस्थान के कलाकारों ने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किया।  कोरियोग्राफर एवं प्रशिक्षक प्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

अतिथि के तौर पर उपस्थित आशा निकेतन के दिव्याङ्ग बच्चों ने नृत्य पेश कर सबका मन मोह लिया। दिव्याङ्ग बच्चों के सम्मान में उपस्थित सभी अतिथि एवं अभिभावकों ने खड़े हो गए एवं उनका उत्साह वर्धन किया।

संचालक प्रकाश सिन्हा ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से वे इस संस्थान को चला रहे हैं एवं हर साल इसी तरह का वार्षिक कार्यक्रम आयोजित करते हैं। प्रकाश सिन्हा स्वयं भी एक बेहतरीन नृत्य कलाकार एवं कोरियोग्राफर हैं एवं कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवा चुके हैं।

विडियो

Last updated: मई 12th, 2019 by News-Desk Asansol