Site icon Monday Morning News Network

चैथी में बुजुर्ग मेवा ठाकुर की मौत की खबर सुनकर उसका पालतू बाच्छा दौड़कर आया अग्नि संस्कार में, वायरल हुआ वीडियो

कहते हैं जब लगाव परवान चढ़ती हो तो जानवर में भी अपने मालिक के प्रति वफादार होते हैं और यह वफादारी का रिश्ता जीने के साथ साथ मरने के बाद ही दिखाई देता है ऐसा ही वाकया चौपारण प्रखंड के ग्राम चैथी में निसंतान बुजुर्ग मेवा ठाकुर के मृत्यु उपरांत दिखाई दिया जब उसकी मौत के बाद ग्राम वासियों ने अंतिम संस्कार के लिए मृतक को घाट पर ले गए इसी बीच मृतक मेवा ठाकुर के पालतू गाय का बछड़ा जिसे मजबूरी बस कुछ महीने पहले ही बगल के ग्राम पपरो में किसी किसान के यहां बेच दिया गया था लेकिन ताज्जुब की बात है कि शमशान घाट काफी दूर दूसरे गांव के सीमाओं में घास चल रहा बछड़ा को मानो यह आभास हो गया कि उसका मालिक की मृत्यु हो गई हो वह दौड़कर श्मशान घाट पहुंचकर मृतक के कफ़न से ढके शरीर को जिसे उक्त बछड़ा ने काफी प्रयास के बाद कफन को उसके शरीर से हटाकर शरीर की दर्शन की एवं जोर जोर से चिल्लाने लगा मानो वह रो रहा हो क्रुंदन कर रहा हो और उसकी इस दृश्य को देखकर मौजूद ग्रामीणों की आंखों में भी आंसू आ गए साथ ही कई लोगों ने उसकी वीडियो कैमरे में कैद कर वीडियो वायरल कर दी। बाद में अग्नि संस्कार के सभी विधि-विधान मे शामिल रहा सभी ग्रामीण उसे काफी दुलारा पुचकारा। यह वाक्य आज हर लोगों की जुबान में सर चढ़कर बोल रहा है और इसी की चर्चा हो रही है।

Last updated: सितम्बर 11th, 2022 by Aksar Ansari