Site icon Monday Morning News Network

स्वास्थ्य कर्मियों ने किया हड़ताल, वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं लग रहा वैक्सीन

धनबाद । यदि आप वैक्सिंन लेने का सोंच रहे हैं और वैक्सीनेशन सेंटर जाना है तो आप पहले यह खबर पढ़ लें, क्योंकि झरिया के कुछ वैक्सीन सेंटर को छोड़कर ज्यादातर वैक्सीन सेंटर स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल पर जाने की वजह से बंद है।

इस दौरान बंद वैक्सीनेशन सेंटरो पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। पिछले लगभग 5 महीने से स्वास्थ्यकर्मियों ( वेरिफायर ) को तनख्वा नहीं मिला है। जिस कारण स्वास्थ्यकर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मियों का कहना है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने के लिए किराया के पैसे नहीं है, घर की स्थिति भी दयनीय हो गई है।

दुर्गा पूजा जैसे समय में भी तनख्वाह नहीं मिलने से हम काफी चिंतित और परेशान हैं। इस दौरान झरिया के मिनी आईंटीआई, आँगनबाड़ी केंद्र बनियाहीर, सामुदायिक भवन हमीद नगर, वार्ड विकास केंद्र जीतपुर आदि वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन नहीं दी जा रही है। स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर जाने की वजह से वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है । तनख्वाह नहीं मिलने से दर्जनभर स्वास्थ्य कर्मी (वेरीफायर) हड़ताल पर चले गए।

इस कारण वैक्सीन लेने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिन लोगों ने वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक करवाया था उन्हें भी स्लॉट बुक होने के बावजूद बिना वैक्सीन लिए मायूस होकर घर लौटना पड़ रहा है। हड़ताल पर जाने वाले कर्मियों में जीशान, मिराज, केतन गुप्ता, चंदन शर्मा, रोहित यादव, मोहित यादव, काजल पांडे, निधि, राज केसरी, रवि खतरी, मनीष, अजित, अमर पोद्दार आदि लोग मौजूद है।

Last updated: अक्टूबर 11th, 2021 by Arun Kumar