राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि को आगामी 6 मई तक बढ़ा दिया है। इस दौरान सरकार ने एक और फैसला लेते हुए कहा है कि अब बाजार और दुकानें जिन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान छूट दी गयी थी, अब वे दोपहर 2 बजे तक ही खुलेगी। पहले यह छुट रात 8 बजे थी। हालांकि दवा दुकानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
यह निर्णय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार के सदस्यों के साथ बैठक में लिया गया है। इससे पहले कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए सरकार ने बीते 22 अप्रैल से सुबह 6:00 बजे से 29 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक ‘‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’’ की घोषणा की थी। इस दौरान सीएम ने कहा था कि सभी के द्वारा इसका अनुपालन किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि आंशिक लॉकडाउन के बाद भी झारखड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 27 अप्रैल को झारखंड में 6 हजार से अधिक कोरोना के नये संक्रमित मरीज मिले।