Site icon Monday Morning News Network

स्वास्थ्य साथी कार्ड सुविधा जनता के लिए बहाल रहना चाहिए-अरमान

सालानपुर। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद सोमवार को सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा रूपनारायणपुर तृणमूल पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तृणमूल कॉंग्रेस तथा बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के नेतृत्व में किये गये

सलानपुर ब्लॉक के सभी विकास कार्यों पर प्रकाश डाला गया। सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने कहा कि ये दस साल तृणमूल ने केवल जनता के लिए बविकास कार्य किया है । तृणमूल पार्टी सिर्फ विकास और अमन शांति पर जनता से वोट मांग रही है । चुनाव तारीख घोषणा के कारण कुछ विकास कार्य रुक गया हैं, चुनाव आयोग से अनुरोध है कि हमारे सभी विकास कार्यों को रोक दिया जाए लेकिन स्वास्थ्य कार्ड को बंद नहीं किया जाना चाहिए, इस कार्ड से लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। मोदी सरकार विकास नहीं करती बल्कि आम आदमी का शोषण कर रही है जिसके कारण वस्तुओ के मूल्य दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, साथ ही सभी उद्द्योग कारखाने बंद हो रही हैं । लोग इसका जवाब राज्य के विधानसभा चुनावों में तृणमूल कॉंग्रेस को जीता कर प्रचंड बहुमत के साथ देंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष बिद्युत मिश्रा, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

Last updated: मार्च 1st, 2021 by Guljar Khan