Site icon Monday Morning News Network

स्वास्थ्य मंत्री ने किया अपोलो अस्पताल का उद्घटान

धनबाद । धनबाद शहर में आज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपोलो अस्पताल का उद्घटान समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि यह संस्थान लोगों को बेहतर स्वास्थ्य उचित मूल्य पर उप्लब्ध करायेगी।

गुप्ता ने कहा कि नई सरकार को सभालने का मौका नहीं मिला करौना काल मे। युवा सरकार ने नई सोंच के साथ काम करने की मंशा थी। झारखंड में पूर्व की सरकार ने खजाना खाली कर दिया था। जो आर्थिक बोझ के कारण सरकार को अपनी काम करने में कई कठिनाई का सामना करना पड़ा।ऊपर से केंद्र की सरकार ने जान बूझकर मानव हित के पैसे को हमारी सरकार के बिना सहमति लिये आर बी आई एकाउंट से पैसे निकाल लिये।

करौना काल में हमारे मंत्री हाजी हुसैन भी बलिदान हुये । शिक्षा मंत्री अभी भी इलाइज है। विधानसभा अध्यक्ष भी करौना संक्रमित है।धनबाद के पी एम सी एच् में सुपर स्पेशलिस्ट व्यवस्था लागू करवाने के लिये कृत संकल्पित है।

Last updated: जनवरी 15th, 2021 by Arun Kumar