Site icon Monday Morning News Network

18 से 22 अप्रैल तक लगेगा स्वास्थ्य मेला, होगा लोगों का मुफ्त इलाज

धनबाद आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में धनबाद शहर सहित जिले के सभी प्रखंडों में 18 से 22 अप्रैल तक स्वास्थ्य मेल लगेगा, सदर अस्‍पताल व सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगने वाले स्‍वास्‍थ्‍य मेले में मरीजों का मुफ्त इलाज होगा। वि‍शेषज्ञ डॉक्‍टर मरीजों की जाँच करेंगे और इलाज के साथ उचित सलाह देंगे। जिला स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जाएगा. मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, कैंसर, मोतियाबिंद की जाँच, आँख, कान, नाक एवं गले से संबंधित बीमारियों, दांत व स्‍कीन के मरीजों की जाँच की सुविधा मिलेगी. वहीं पोषण, एड्स, कुष्ठ, टीबी, मलेरिया आदि से बचाव, धूम्रपान और तंबाकू के बुरे प्रभाव आदि के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी।

सुबह 9 से शाम 5 बजे तक लगेंगे कैंप

स्‍वास्‍थ्‍य मेले की शुरूआत 18 अप्रैल को सदर अस्पताल धनबाद से होगी, इस दिन सीएचसी बाघमारा, पंचायत भवन पिंड्राहाट (कलियासोल) में भी कैंपद लगेगा, अगले दिन 19 अप्रैल को सीएचसी बलियापुर व सीएचसी गोविंदपुर, 20 अप्रैल को सीएचसी टुंडी, पीएचसी मानियाडीह, निरसा ब्लॉक तथा 22 अप्रैल को एग्यारकुंड ब्लॉक, पूर्वी टुंडी के पंचायत भवन मेरानवाटांड़ व सीएचसी तोपचांची में कैंप लगाकर मरीजों का इलाज होगा।

Last updated: अप्रैल 17th, 2022 by Arun Kumar