Site icon Monday Morning News Network

अनुमंडलीय अस्पताल में पचास गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य जाँच , जरूरी सलाह दी गयी

मधुपुर 10 जुलाई शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत महिला चिकित्सक डॉक्टर मार्गरेट रोज रानी हेम्ब्रम द्वारा कुल पचासी गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जाँच परामर्श किया गया। साथ ही सभी का रक्तचाप आइसीटीसी हिमोग्लोबिन आदि जाँच लैब टेक्नीशियन मनजीत कुमार तथा विनय कुमार द्वारा किया गया।

ब्लड रिपोर्ट के अनुरूप डॉक्टर मार्गरेट के परामर्श अनुसार सभी को आवश्यक दवाई व आहार प्रदान किया गया, साथ ही अंजू कुमारी चांदनी कुमारी ने सभी का काउंसलिंग की है। वह सुरक्षित प्रसव संबंधित आवश्यक परामर्श सलाह प्रदान किए ।

सभी को बताया गया कि प्रसव पूर्व चार बार जाँच अवश्य कराएं आयरन और फोलिक एसिड का नियमित रूप से सेवन करें संस्थागत प्रसव ही कराएं ताकि प्रसव के समय किसी प्रकार का समस्या ना हो सभी केंद्र सहित अनुमंडलीय अस्पताल में निःशुल्क सुरक्षित प्रसव कराया जाता है । साथ ही प्रसव ऊपरांत लाभुक राशि 14 सौ  रुपए भी प्रदान की जाती है सभी को यह भी बताया गया कि जिनका जिनका खाता नहीं खुला है। वह खाता खुलवा ले । सुशीला बुक राशि उनके खाते में ही भेजा जाएगा अक्सर देखा जाता है कि लाभार्थी के खाते नहीं होने के कारण लाभुक राशि भेजने में समस्या होती है।

कार्यक्रम में ममता कुमारी, डिंपल कुमारी, अजय कुमार दास, नित्यानंद मेहरा, श्याम हसंदा, विनोद मुर्मू, शोएब आलम, सिकंदर शाही, नंदकिशोर चौधरी, पूनम चौधरी, अनु देवी गुड़िया देवीसहित सभी सैयाँ साथी एवं साहिया उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 10th, 2020 by Ram Jha