Site icon Monday Morning News Network

नेताजी की जयंती पर क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम से अभिभूत हुये जितेंद्र तिवारी , कही यह बात

जामुड़िया: जामुड़िया के नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जामुड़िया के चिंचुड़िया में गुरुवार को चिंचुड़िया सुभाष समिति के 26 साल पूरे होने पर   नेत्र जाँच एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम की जितेंद्र तिवारी ने की सराहना

मुख्य अतिथि तृणमूल कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष सह आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी को सुभाष समिति के सचिव दिनेश चक्रवर्ती ने फूलों के गुल्दस्ता, शॉल ,मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । मेयर जितेन्द्र तिवारी ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यदान कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

इस मौके पर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि पहली बार यहाँ आने का मौका मिला, लोगों से काफी सुना था । यहाँ प्रत्येक वर्ष क्लब का वास्तव में क्या दायित्व है यहाँ की गतिविधियों को देखकर ही समझा जा सकता है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य सरकार ने हजारों क्लबों को आर्थिक अनुदान दिया है। इस क्लब ने आर्थिक अनुदान का सदुपयोग किया है, यह क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यों को देखकर ही समझ में आता है।

नेताजी के विचारधारा से देश की जनता दूर किया जाये, इसकी कोशिश कुछ लोगों द्वारा की जा रही है। जिस बंगाल के लोग जिस बंगाली भावना पर गर्व करते हैं, उस बंगाली सत्ता को अस्वीकार किये जाने के खिलाफ आवाज उठाने का समय आया है। नेताजी की विचारधारा हर बंगाली के खून के कण-कण में विराजमान है। जिस तरह नेताजी को नहीं दबाया जा सका था, उसी तरह बंगाल के एक भी व्य़क्ति, संस्कृति को नहीं दबाया जा सकता है।

सुभाष समिति के सचिव दिनेश चक्रवर्ती ने कहा कि हर वर्ष नेताजी के जन्मदिन पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । तीन सौ बच्चों को निःशुल्क पाठ्य सामग्री दिया गया । रानीगंज के रॉयल केयर अस्पताल के तरफ से निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जिसमें 100 से भी ज्यादा लोगों ने नेत्र जाँच कराये ।

दुर्गापुर आई क्यों सिटी अस्पताल के तरफ से गरीबों के लिए स्वास्थ्य जाँच किये गये जिसमें हजारों के तादात में लोगों ने जाँच कराये तथा 15 हजार लोगों के लिए नर-नारायण सेवा भी कराये गये । इस कार्यक्रम में पश्चिम बर्द्धमान जिला परिषद अध्यक्ष सुभद्रा बाउरी, पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, जमुड़िया थाना के सुब्रत घोष सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे

Last updated: जनवरी 24th, 2020 by Rishi Gupta