Site icon Monday Morning News Network

स्वदेश विकास केन्द्र और सुचिस्मिता के सौजन्य से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

बच्चे का स्वास्थ्य जांच करते चिकित्सक

समाज के अत्यंत पिछ्ड़े वर्ग के लोगों के लिए काम करने वाली समाजसेवी संस्था स्वदेश विकास केन्द्र और सुचिस्मिता नामक संस्था के सौजन्य से एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन धोयरा पाड़ा बर्नपुर में आयोजन किया गया ।

स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में बच्चों के शारीरिक-मानसिक जाँच, चक्षु जाँच,अपने घरों में किस प्रकार आप स्वच्छ परिवेश में जीना है ईसकी जानकारी दी गई।

बच्चे एवं संस्था के सदस्यगण

इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका स्वदेश विकास केन्द्र के सचिव कार्तिक दासगुप्ता , सँजय कुमार दास के साथ-साथ संस्था के सक्रिय कार्यकर्ता का अनमोल योगदान रहा ।तकरीबन सौ से अधिक लोगों ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया । कार्यक्रम के अन्त में सभी बच्चों को उपहार दिया गया । डॉक्टर गौतम दास और डॉक्टर संतोष कुमार के सहयोग से यह कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न हुआ दोनों ई सी एल से संबंधित डॉक्टर हैं।

स्वदेश विकास केन्द्र शिल्पाँचल में पठन पाठन, रक्तदाता सुची, स्वयंबर गोष्टी, गरीब बच्चों के सिलाई प्रशिक्षण का कार्यक्रम निरंतर करता आ रहा है ।

Last updated: जून 17th, 2019 by Sanjit Modi