
चित्तरंजन रेलवे अस्पताल के सह -मुख्य चिकित्साधिकारी अंडाल निवासी डॉ० अशीम कुमार नस्कर के नेतृत्व में अंडाल के खन्द्रा स्थित वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया । उद्वर्तन सोशल वेल्फेयर ओरगनाइजेसन द्वारा संचालित इस वृद्धाश्रम में बीते रविवार 8 मार्च को डॉ0 असीम कुमार नस्कर ने अपनी टीम से साथ मिलकर आश्रम के सभी वयोवृद्ध का स्वास्थ्य जाँच किया एवं दवाइयाँ दी ।
डॉ0 नस्कर एक सामाजिक कार्यकर्ता संस्था चलाते हैं जिसमें कई स्थानीय युवक-युवतियाँ एवं चिकित्साकर्मी शामिल हैं । इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में उनके साथ प्रभात कुसुम घोष, स्वपन दास , आशुतोष शर्मा , बबलू मण्डल , अभिजीत घोष एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे ।
Last updated: मार्च 9th, 2020 by