Site icon Monday Morning News Network

बाबुल सुप्रियो झूठे , उनके नेता नरेंद्र मोदी झूठे : मंत्री अरूप विश्वास 

नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन के तहत निर्मित हेल्थ सेंटर का मंत्री ने किया उद्घाटन

आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 58 स्थित धेमोमेन, जगतडीह में बुधवार को राज्य मंत्री अरूप विश्वास ने नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन योजना के तहत करीब 69.80 लाख रूपए से निर्मित हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किया. मौके पर कुल्टी विधायक उज्जवल चटर्जी, मेयर जितेन्द्र तिवारी, उपमेयर तबस्सुम आरा, निगम चेयरमेन अमरनाथ चटर्जी, तृणमूल जिला अध्यक्ष वी.शिवदासन दाशु, स्थानीय पार्षद सह बोरो चेयरमेन संजय नोनिया, पूर्व पार्षद रोहित नोनिया समेत काफी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित थे.

बाबुल सुप्रियो झूठे , उनके नेता नरेंद्र मोदी झूठे : मंत्री अरूप विश्वास

लोगो को संबोधित करते हुए मंत्री श्री विश्वास ने कहा कि भाजपा नित केंद्र सरकार और उसके सांसद, मंत्री झूठे वायदे करते है, लोगो को बरगलाते है. आज तक किसी को नौकरी नहीं मिली, कालाधन वापस नहीं आया, जबकि मोदी जी ने वायदा किया था कि करोड़ों बेरोजगारों को नौकरी दिया जायेगा । सभी के बैंक खाते में कालाधन रुपया लाकर भेजा जायेगा । जिससे सभी की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. लेकिन हुआ कुछ भी नहीं। मंत्री ने कहा कि उसी झूठी केंद्र सरकार के आसनसोल सांसद बाबुल सुप्रियो हैं जो पुरे झूठ पर ही टिके है. जिनका नेता मोदी जी जैसा होगा वो काम क्या करेगा. उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद देश का व्यवसाय चरमरा गया है, करीब सत्तर प्रतिशत व्यावसायी देश छोड़ने को मजबूर हुए है. बंगाल की मुख्यमंत्री कर्ज में डूबे होने के बावजूद भी विकास कार्यो को अंजाम दे रही है। राज्य की जनता को हर बुनियादी सुविधाए मुहैया कराने को प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा चलाये जा रहे कन्या श्री, सबुज साथी आदि योजनाओं से यहाँ की गरीब जनता व छात्र-छात्राओं को काफी लाभ पहुँच रहा है.

माकपा के 34वर्षो में राज्य समेत कुल्टी का विकास भी रुक गया था : कुल्टी विधायक उज्ज्वल चटर्जी

विधायक उज्जवल चटर्जी ने कहा कि माकपा के 34वर्षो में राज्य समेत कुल्टी का विकास भी रुक गया था, लेकिन तृणमूल की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में कुल्टी का चहुं – ओर विकास हो रहा है, पानी, सड़क, स्वास्थ, शिक्षा जैसे मूलभूत  सुविधाओ को आमजन तक पहुँचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कुल्टी का कायाकल्प हो जायेगा, यहाँ के लोगो को सारी बुनियादी सुविधाए उपलब्ध होंगी.

अब कोई वृद्ध मरेगा तभी दूसरा का नाम चढ़ पायेगा : मेयर जितेंद्र तिवारी

मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि आसनसोल वासियों के लिए केंद्र सरकार की  कोई भी  योजना सही से कार्य नहीं कर रही  है. उन्होंने बताया कि विधवा पेंशनधारी की उम्र समयसीमा 40 कर दिया गया, जिससे यदि कोई महिला कम उम्र में विधवा हो जाती है तो उसे चालीस वर्ष होने का इंतजार  करना होगा। वृद्धा पेंशन के लिए केंद्र द्वारा कहा जाता है कि आसनसोल का कोटा पूरा हो गया है। यानी अब कोई वृद्ध मरेगा तभी दूसरा का नाम चढ़ पायेगा। पीएम आवास योजना में लोगो का अपना जमीन का दलील माँगा जा रहा है, जबकि यदि लोग जमीन के मालिक होंगे तो आवास खुद भी बना लेंगे. लेकिन केंद्र को सोचना चाहिए कि यह योजनाये गरीब लोगो के लिए बनायी गई है और उनके पास जमीन नहीं होते है.

स्वास्थ केंद्र के लिए दस कट्ठा जमीन का दान स्थानीय पार्षद सह बोरो चेयरमैन संजय नोनिया ने दिया

गौरतलब है कि बीते वर्ष 2016 के मार्च महीने में कुल्टी विधायक उज्जवल चट्टर्जी, उपमेयर तबस्सुम आरा, एमआईसी मीर हाशिम, बोरो चैयरमेन संजय नोनिया, पूर्व पार्षद रोहित नोनिया ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर इस स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य का शुभारंम्भ किया गया था. चूँकि अर्से से यहाँ के लोगो की मांग थी की यहाँ स्वास्थ केंद्र नहीं होने के कारण स्थानीय लोगो को काफी परेशानी होती है।  प्राथमिक उपचार के लिए भी अन्य विकल्प या दूसरे क्षेत्रो में जाना पड़ता था. इसी को ध्यान में रखते हुए मेयर को यहाँ की परेशानी से अवगत कराया गया था. जिसके बाद स्वास्थ केंद्र के लिय लगभग सत्तर लाख रु. ननि फंड से दिया गया. यह स्वास्थ केंद्र दस कट्ठा जमीन पर तीन मंजिला भवन के रूप में बनेगा. जिसमे 100 मरीजों के लिए बेड की सुविधा होगी. यहाँ चिकत्सा के साथ ही सामान्य दवाये भी निशुल्क रखने का प्रावधान है. स्वास्थ केंद्र खुलने से जगतडीह, महालीपाड़ा, चासापाड़ा,मांझीपाड़ा एवं धेमोमेन ग्राम के हजारो लोगो को इसका लाभ मिलेगा. स्वास्थ केंद्र के लिए दस कट्ठा जमीन का दान स्थानीय पार्षद सह बोरो चेयरर्मेन संजय नोनिया ने दिया है.

Last updated: दिसम्बर 28th, 2017 by News Desk