Site icon Monday Morning News Network

स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी एवं चिकित्सा शिविर

रानीगंज। रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी एवं मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष चिकित्सक गैस्ट्रोलॉजी न्यूरोलॉजी एंडोस्कोपी कार्डियोलॉजिस्ट के चिकित्सक ने हिस्सा लिया। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण कुमार भरतिया ने बताया कि दुर्गापुर के विशिष्ट अस्पताल द मिशन अस्पताल के संयोजन में यह शिविर लगाई गई। जिसमें मुक्त ब्लड शुगर इसीजी आदि की जाँच भी की गई। जिसमें मिशन के चेयरमैन डॉ० सत्यजीत राय ने कहा कि इस प्रकार के चिकित्सा शिविर समाज में जागरूकता लाती है।
महामारी के दौर खत्म हुई है लेकिन जाँच पड़ताल के प्रति जागरूकता जरूरी है हम लोग प्रयास करते हैं रोगियों को अन्य क्षेत्र में ना जाना पड़े और आधुनिक चिकित्सा उन्हें मिले डॉक्टरअरिता रॉय, डॉ० देवाशीष चटर्जी, डॉक्टर तपन कुमार भाटिया, डॉक्टर ललन कुमार, डॉक्टर अर्नब कुमार दे, डॉक्टर हुमायूं कबीर, डॉक्टर रंजन पालुई। कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान ने बताया कि हम लोग समाज सेवा के क्षेत्र में चैंबर की ओर से समय-समय पर इस प्रकार का चिकित्सा शिविर लगाया करते हैं जिसमें विभिन्न अस्पतालों के चिकित्सक को आमंत्रित करते हैं इसके पहले हम लोगों ने हेल्थ वर्ल्ड कोलकाता के पीयरलेस अस्पताल के भी चिकित्सक को यहाँ आमंत्रित किया था और मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाई थी । सचिव मनोज केसरी ने अपने अभिवादन में बताया हैं । स्वस्थ जीवन स्वस्थ समाज का कल्पना कर सकता है इसी के साथ हम लोग ऐसे चिकित्सा शिविर का आयोजन करते है।
इन शिविर के माध्यम से यदि जटिल रोग रोगी निकल कर सामने आती है उनकी चिकित्सा की भी हम लोग पूरी तरह से व्यवस्था करते हैं। हम लोगों ने 250 रोगियों की चिकित्सा जाँच की व्यवस्था की है ।
Last updated: अप्रैल 3rd, 2022 by Raniganj correspondent