प्रखण्ड के पाण्डेयबारा पंचायत अन्तर्गत राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय नरैना में मुखिया श्रीमती रेखा देवी के द्वारा 50 बच्चों के बीच शैक्षणिक किट का वितरण किया गया। मौके पर मुखिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश के भविष्य हैं, आप मन लगाकर पढ़ाई करें पठन-पाठन के बीच जो भी समस्याएं आयेंगी उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। वही विद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजू गुप्ता एवं प्रधान शिक्षक सुधीर सोनी से मुखिया ने दो टूक शब्दों में कहा कि विद्यालय में गुणात्मक शिक्षा का विकास कैसे हो इस पर पूरी तरह से कार्य करना है कहा पंचायत के सभी विद्यालयों का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए आप सभी जो भी समस्याएं हैं, उससे मुझे अवगत कराएं, उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा मालूम हो कि मुखिया रेखा देवी ने पंचायत चुनाव से पूर्व लोगों से वादा किया था कि पंचायत में शिक्षा का विकास पर पूरा फोकस रहेगा ताकि यहां के ननिहाल बेहतर शिक्षा ग्रहण कर शिक्षा के क्षेत्र में एक बेहतर प्लेटफार्म हासिल कर सके।
नरैना विद्यालय में मुखिया ने किया 50 बच्चों के बीच कीट वितरण, कहा बच्चे है देश के भविष्य

Last updated: फ़रवरी 13th, 2023 by