लोयाबाद कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैय्यद अब्दुल अजीज शाह बाबा का 84वां उर्स मुबारक़ के मौके पर मजार ए अकदस पर गुरुवार को बड़े ही अकीदत के साथ चादर पोशी की गई।फातिहा पढी गई। कोरोना से निजात तथा देश के अमन व शांति एकता अखण्डता के लिए दुआएं मांगी गई।
मुस्लिम कमीटी के सदर व सेक्रेटरी ने बाबा का चादर सर पर लेके मज़ार को निकले
मुस्लिम कमिटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद व महामंत्री मो० असलम मंसूरी ने अपने सर पर बाबा का सरकारी चादर लोयाबाद मोड़ पर स्थित मुस्लिम कमिटी कार्यालय से सर पर लेकर निकले। चादरपोशी जुलूस लोयाबाद मोड़ से निकल कर विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए बाबा के दरबार पर पहुँचा। जुलूस में सभी संप्रदाय के लोग शिरकत कर गंगा यमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल पेश की। जुलूस में कव्वाल बाबा की शान में नात व मनकबत पढते हुए जा रहा था। रह रह कर बाबा की शान में की जा रही नारेबाजी से इलाका गूंज रहा था। मौलाना इरफान उल कादरी मोलाना शरफुद्दीन मो० मकसुदुल हसन आदि ने फातिहा पढी। उर्स मेला सभी संप्रदायों के सहयोग से मुस्लिम कमिटी इलाका लोयाबाद के तत्वावधान में मनाया जाता है।
जीएम पी के दूबे ने उर्स का किया उद्घघाटन
सरकारी चादरपोशी का उद्घाटन सिजुआ क्षेत्र के जीएम पी के दूबे ने किया। मौके पर लोयाबाद कोलियरी पीओ वीं के झा बांसजोड़ा कोलियरी पीओ एस माजी,पूजा कमिटी के सचिव विजेंद्र सिंह सोहन महतो चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार महतो सचिव सुनील पांडे कॉंग्रेस नेता रवि चौबे अवधेश सिंह रौशन पासवान भाजपा नेता मनोज चौहान शाहरुख खान गुलाम जिलानी, मो० नईमउद्दीन अयूबी मो० जमालउद्दीन मो० मोइनुद्दीन अंसारी कृपाशंकर सिंह,मो आजाद आसवी कारु गुप्ता राजेंद्र प्रसाद रामेश्वर तूरी हकीम खान सुरेश यादव प्रदीप गुप्ता गणेश साव शाहीन शम्स शमशाद आलम आदि लोग के साथ लोयाबाद पुलिस बल मौजूद थे।