Site icon Monday Morning News Network

बड़े ही धूम-धाम से की गई हजरत चिमनी शाह बाबा की चादर पोशी

हुर्रिलाडीह कोलियरी प्रबंधक सह बोर्रागढ़ परियोजना पदाधिकारी के सौजन्य से हजरत चिमनी शाह बाबा की चादर पोशी बड़े ही धूम-धाम से की गई, ज्ञात हो कि चिमनी बाबा का सालाना उर्स मुबारक मेला हुर्रिलाडीह कोलियरी के प्रांगण में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हर साल मनाया जाता है।

इस मौके पर बोर्रागढ़ थाना प्रभारी सौरभ चौबे भी अपने दल बल के साथ मौजूद थे, यह चिमनी शाह बाबा का मेला 22 फेब्रुअरी से 26 फेब्रुअरी तक चलेगा, सर्वप्रथम हुर्रिलाडीह कोलियरी के द्वारा ही चादर चढ़ाने की परम्परा सर्वमान्य है। क्योंकि बी सी सी एल के द्वारा ही सबसे पहले बाबा की ताज पोशी की जाती रही है, तत्पश्चात सभी वर्गों के लिए चादर चढ़ाया जाता है। क्या खास क्या आम सभी लोगों के मन में चिमनी शाह बाबा की भक्ति बसी हैं, तभी तो आज तक इस परम्परा का निर्वाहन सभी लोगों के द्वारा होती रही हैं।

इस मौके पर मेला लगाने की भी परम्परा सब दिन रही हैं किन्तु कोरोना काल को देखते हुए मेला लगाने की इजाजत नहीं दी गई हैं, सालाना उर्स मुबारक चिमनी शाह बाबा के नाम से यह मेला प्रसिद्ध है। इस बी सी सी एल के तरफ से चादर पोशी में बोर्रागढ़ प्रबंधक ए के सिंह, इंजीनियर बी के सिंह, हुर्रिलाडीह प्रबंधक, डी के झा, सूरज सिंह, सुग्रीव सिंह, विवेक सिंह, दुर्गा महतो,चंदन पासवान, घनश्याम महतो, बोर्रागढ़ थाना प्रभारी शौरभ चौबे, निरंजन प्रताप, अजय पासवान और कई लोग मौजूद थे।

Last updated: फ़रवरी 22nd, 2022 by Arun Kumar