Site icon Monday Morning News Network

पडरिया पहुंचे हजारीबाग विधायक, बीरेन्द्र सिंह के परिजनों से मिले

बीरेन्द्र सिंह हत्याकांड की आग नित विस्तार रूप लेता जा रहा है और प्रत्येक दिन किसी न किसी बड़े चेहरों का आना पडरिया में हो रहा है। इसी क्रम में आज हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने पहुंचकर पीड़ित परिवार से मामले की जानकारी लेते हुवे प्रशासन की शिथिलता पर सवाल उठाया। मौके पर उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से दोषियों को गिरफ्तार कर त्वरित न्यायालय में इसे ले जाने की मांग तो करता ही हूँ। पीड़ित परिवार की जीविकोपार्जन एवं उनका प्रशासन पर कैसे विश्वास हो पाए यह भी सुनिश्चित करें। हम पीड़ित परिवार के साथ राज्यपाल से मिलकर जल्द न्याय की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में सरकार की स्थिति इतनी दयनीय हो गयी है कि इसे ये नही समझ आ रहा है कि मुकदमा किस पर चलना चाहिये। सरकार की विफलता इसी से समझा जा सकता है कि जिस परिवार का सदस्य की हत्या होती है उसी परिवार पर उल्टा मुकदमा कराया जाता है। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री सुनील साहू, रामजीवन सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र चंद्रवंशी, महामंत्री अरविंद कुमार सिंह, सुधीर कौशल, भाजयुमो अध्यक्ष रंजन सिंह, मुनेश्वर गुप्ता, प्रमोद सिंह, मनोज सिंह, दयानंद सिंह, राम प्रकाश सिंह, राजेश सिंह, गजधर प्रसाद, लवकेश सिंह एवं तारकनाथ पांडेय सहित कई लोग उपस्थित थे।

जिला परिषद सदस्या आरती कौशल से मिलने पहुंचे सदर विधायक

सदर विधायक मनीष जायसवाल पडरिया में बीरेन्द्र सिंह के परिजनों से मिलने के बाद बरवाडीह पहुंच कर जिला परिषद सदस्या आरती कैशल से मुलाकात कर जीत की बधाई दी व आगे के लिए क्षेत्र की जनता के बीच बने रहने की सलाह भी दिया। इस दौरान प्रोफेसर बिजय सिंह, अधिवक्ता मुकेश सिन्हा, योगेश सिंह, सहित कई लोग उपस्थित थे।

Last updated: जून 2nd, 2022 by Aksar Ansari