Site icon Monday Morning News Network

हजारीबाग डीसी ने दिव्यांग छात्रा को बैटरी चालित ट्राई साइकिल प्रदान किया।

प्रखंड के दैहर पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय की दिव्यांग छात्रा रेखा कुमारी को वर्ष 2022 में मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय ने बैटरी चालित ट्राई साइकिल प्रदान किया। विदित हो कि दैहर निवासी दशरथ दांगी एवं लीला देवी की पुत्री रेखा कुमारी बचपन से ही दिव्यांग हैं। दिव्यांग रेखा ने अपनी मेहनत और लगन से वर्ष 2022 में आयोजित झारखंड अधिविध परिषद की वार्षिक परीक्षा में 77.20 % अंक लाकर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई। उसकी दिव्यांगता कभी उसके लक्ष्य में बाधक नहीं बनी। उसकी प्रतिभा से प्रभावित होकर दैहर मुखिया ब्रह्मदेव भुइयां एवं मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी नागेंद्र कुमार के द्वारा कल्याण विभाग को इस दिव्यांग बालिका के लिए ट्राई साइकिल के लिए प्रखंड स्तर पर अनुशंसा की गई और इनका प्रयास रंग लाया। रेखा को हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय के द्वारा बैटरी चालित ट्राई साइकिल प्रदान किया गया। ट्राई साइकिल मिलने से रेखा काफी उत्साहित है। पंचायत सचिवालय की ओर से भी रेखा को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए रेखा के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Last updated: मार्च 29th, 2023 by Aksar Ansari