Site icon Monday Morning News Network

हजारीबाग क्रिकेट टीम बोर्ड ने चंदन कुमार पासवान को चौपारण टीम का बनाया कैप्टन

चौपारण प्रखण्ड के क्रिकेट टीम का कैप्टन बनाये जाने पर क्रिकेट प्रेमियों ने जताया खुशी कल हज़ारीबाग डिस्ट्रिक क्रिकेट बोर्ड असोसिएसन की बैठक में चौपारण टीम का मुहर लगा दी हैं। पहली बार हज़ारीबाग डिस्ट्रिक क्रिकेट लीग चौपारण प्रखंड खेलेगी । जिससे चौपारण वासियों के लिए एक गर्व की बात हैं, चौपारण टीम का कप्तान चन्दन कुमार पासवान पिछले दो वर्षों से हज़ारीबाग डिस्ट्रिक लीग खेलते आ रहे हैं। चन्दन महुवाबाद, बसरिया निवासी हैं, चंदन कुमार के चयन से उनका घर खुशियों से भर गया।

चौपारण क्रिकेट टीम में 15 सदस्यों का बनाया गया है। जिसमें चन्दन कुमार पासवान कैप्टन, मंटू कुमार उप कैप्टन, गौतम कुमार विकेटकीपर, निखिल कुमार ,शिव संगम कुमार ,कंचन कुमार, श्रीकांत कुमार, कृष्णा सिंह ,अभिषेक सिन्हा, गोपाल चौहान, आर्यन खान, प्रेम कुमार,राहुल गुप्ता, दिवेश राज, बलराम यादव,का चयनित किया गया। चंदन कुमार ने कहा कि चौपारण में खेल का बढ़ावा मिलेगा और गाँव देहात में खेल का बढ़ावा मिलेगा जिससे देखा शिखी से प्रेरणा लेकर गाँव देहात का युवाओं में क्रिकेट के प्रति एक उदाहरण देखने को मिलेगा।

Last updated: नवम्बर 17th, 2021 by Aksar Ansari