Site icon Monday Morning News Network

हाय रे कलयुग भाई ही निकला भाई का हत्यारा ज्योति रंजन जूस फैक्ट्री के मालिक की हत्या का मामला धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

धनबाद, राजगंज में व्यवसाई की हत्या का हुआ खुलासा, सगे भाई ने ही रची थी हत्या की साजिश, मृतक के भाई और भाई का दोस्त हुआ गिरफ्तार, एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

धनबाद के राजगंज थाना क्षेत्र के खरनी मोड़ के सनशाइन कंट्री कॉलोनी में रहने वाले जूस फैक्ट्री कारोबारी ज्‍योति रंजन की गुरुवार 29 सितंबर को हुई हत्‍या मामले की गुत्‍थी पुलिस ने एक दिन के बाद ही सुलझा ली है. धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय में आज प्रेस वार्ता कर कहा कि ज्योति रंजन शर्मा की हत्या उसके सगे भाई सौरभ शर्मा ने ही संपत्ति हड़पने को लेकर करवाया था ज्योति के भाई ने बतलाया की ज्योति रंजन के जूस फैक्टरी को वह हड़पना चाहता था. साथ ही भाई से घर में उसका विवाद भी था. हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल, एक कट्टा और कार में गिरा हुआ पिस्टल का मैंगनीज बरामद किया गया है.
घटना को अंजाम देने में सौरभ शर्मा का दोस्त तेतुलमारी निवासी श्रीकांत मिस्रा उसका मुख्य सहयोगी था. इसी के द्वारा रेकी की गई थी. पुलिस ने इन दोनो को गिरफ्तर कर लिया है. वही हत्या की घटना को अंजाम देने वाला सूटर अभी पुलिस के हांथ नही लगा है वो फरार है जिसे पुलिस खोजने में लगी है.इसके लिए एसएसपी ने एक टीम भी बनाया है. हत्या के उद्भेदन के लिए भी एक पुलिस टीम बनाई है थी.जिसमे एसपी रेशमा रमेशन, डीएसपी निशा मुर्मू, राजगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार, तोपचांची थाना के जयराम प्रसाद शामिल थे.ज्ञात हो कि 29 सितंबर गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे अपराधियों ने गोली मारकर कार सवार ज्‍योति रंजन शर्मा की हत्‍या कर दी थी. घटना के वक्‍त ज्‍योति रंजन का पांच साल का बेटा भी कार में ही था. जबकि पत्नी कार से उतरकर घर का दरवाजा खुलवा रही थी. ज्‍योति रंजन को गोली मारने के बाद अपराधियों ने उसे हिलाकर भी देखा था. इस दौरान मृतक की पत्‍नी दीपा से अपराधियों का आमना-सामना भी हुआ था.काॅल डिटेल के आधार पर हत्याकांड का खुलासा हुआ है पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी मृतक के भाई को अंतिम संस्कार के दौरान लिलोरी मंदिर के श्मशान घाट से गिरफ्तार किया. पुलिस की पुछताछ में आरोपी ने स्‍वीकार किया कि उसने ही भाई की फैक्ट्री हड़पने के लिए हत्या की साजिश रची थी वहीँ अभी भी पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है क्योंकि गोली मारने वाला अभी भी पुलिस की गिरफत से बाहर है और पुलिस पूरी सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है

Last updated: अक्टूबर 1st, 2022 by Arun Kumar