Site icon Monday Morning News Network

दीदी – मोदी के नारों के बीच जनता को क्या मिला ….?

आसनसोल चैंबर की मांग हुई पूरी

आसनसोल -आसनसोल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स का वर्षों पुराना मांग सोमवार को पूरा हो गया, टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के रेलमंत्री रहते इसे नीतिगत मंजूरी दे दी गयी थी. जो अब जाकर पूरा हुआ. 12301 व 12302 हावड़ा-नई दिल्ला राजधानी एक्सप्रेस के आसनसोल में ठहराव सोमवार से शुरू हो गई. इसके साथ ही सोमवार की संध्या रेलवे के विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया. जहाँ आसनसोल के दो घोर विरोधी नेता एक मंच पर नजर आये. लेकिन यहाँ भी शब्दों के तीखे बाण कम नहीं हुए. एक दूसरे को विलेन और हीरो की संज्ञा तक दी गई. राजधानी के ठहराव को लेकर दोनों नेताओं में श्रेय लेने होड़ मची रही. इसी बीच समारोह में विभिन्न योजना का शिलान्यास सम्पन्न हो हुआ.

विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास

इन योजनाओं के तहत आसनसोल स्टेशन में ढाई करोड़ के यात्री निवास, शताब्दी पार्क के विकास पर दो चरणों में 44 लाख रुपये का आवंटन, आसनसोल स्टेशन परिसर में 8 लाख के शौचालय, लोको स्टेडियम में 59 लाख रुपये से लाइट लगाने का कार्य, आसनसोल, रानीगंज,सीतारामपुर, कुल्टी एवं अंडाल में 10 लाख रुपये से स्टील चेयर लगाने का शिलान्यास हुआ. 12301 व 12302 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में आसनसोल के यात्रियों के लिए कुल 14 बर्थ का कोटा दिया गया है, इसमें से एसी थर्ड में 8, एसी द्वितीय में 4 एवं एसी फ‌र्स्ट में 2 बर्थ का कोटा उपलब्ध है.

दोनों नेताओं में खूब चले शब्दों के बाण

गौरतलब हो कि आसनसोल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा लम्बे समय से आसनसोल स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए उक्त राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की जा रही थी, इसी दौरान जब बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तत्कालीन रेल मंत्री थी तो उन्होंने इस मांग को नीतिगत मंजूरी दे दी थी. जिसे अब पूरा किया गया. आसनसोल स्टेशन में राजधानी एक्प्रेस के ठहराव को लेकर सोमवार की संध्या एक समारोह का आयोजन किया गया था. जहाँ आसनसोल के सांसद सह केन्द्रीय राज्य भारी उद्धोग मंत्री बाबुल सुप्रियो और आसनसोल नगरनिगम के मेयर सह पांडेश्वर विधायक जितेन्द्र तिवारी उपस्थित हुए. दोनों नेताओं में वाक् युद्ध के साथ ही रेलवे द्वारा किये जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया गया.

बाबुल ने कहा केंद्र से काफी फंड आया है

इस दौरान मंत्री श्री सुप्रियो ने कहा कि आसनसोल के विकास के लिए वे लगातार प्रयासरत है और केंद्र द्वारा काफी फंड मुहैया करवा रहे है, जिसके तहत शहर स्थित ईएसआई अस्पताल में पचास करोड़ की लागत से 50 बेड की व्यवस्था की जा रही है, इसके साथ ही कुमारपुर रेलवे क्रोसिंह पर फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण 54 करोड़ रुपये से किया जायेगा, आसनसोल स्टेशन में यात्री निवास बनेगा जिसमें 12 कमरे, डोरमेट्री तथा फूड कोर्ट होगा, जिसकी लागत ढाई करोड़ रुपये होगी. उन्होंने कहा कि शताब्दी पार्क का उद्घाटन भी जल्द किया जायेगा.

शताब्दी पार्क के लिए मेयर जितेन्द्र तिवारी ने की 2 करोड़ की पेशकश

मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि शताब्दी पार्क में रेलवे द्वारा विकास कार्य किये जा रहे है, यदि रेल प्रशासन इजाजत देता है तो नगर निगम 2 करोड़ रुपये से पार्क का विकास करने को तैयार है. मौके पर आसनसोल रेल प्रबन्धक पीके मिश्रा, सीनियर डीसीएम आशुतोष उपाध्याय, सीनियर डीएससी डा. एएन झा, फस्बेक्की महासचिव सुब्रत दत्ता, आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल आदि मौजूद थे. जहाँ एक ओर नेतागण उक्त एक्सप्रेस की ठहराव का श्रेय को लेकर आपस में टकरा रहे थे तो दूसरी ओर एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर शहर की जनता में ख़ुशी देखि गई.

पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी अपना काम बखूबी निभाया

कार्यकर्ता का काम होता अपने नेता का जयकारा लगाना जो कि इस कार्यक्रम में खूब देखा गया. एक तरफ मोदी-मोदी के नारे लगे तो दूसरी तरफ ममता बनर्जी जिंदाबाद और तृणमूल कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगे. काफी हंगामा भी हुआ. रेलवे प्लेटफोर्म में दोनों ओर के कार्यकर्ता अपने अपने नेता के लिए आरपीएफ कर्मी से भीड़ गए. काफी हंगामे के बाद स्टेशन से निकल कर स्टेशन के बाहर लगे मंच पर आये तो वहां भी अपने अपने नेता के जयकारे की होड़ दिखी . बाबुल सुप्रियो के भाषण में भी खूब व्यवधान देखा गया. ममता बनर्जी जिंदाबाद के नारे के बीच बाबुल सुप्रियो को अपना भाषण बीच में बंद करना पड़ा.

Last updated: जून 19th, 2018 by News Desk