Site icon Monday Morning News Network

एक नजर, खबरें रानीगंज की

मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा की ओर से लगाया गया प्याऊ का उद्घाटन मॉर्निंग वॉकर ग्रुप द्वारा किया गया

रानीगंज। मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा की ओर से तपती गर्मी को देखते हुए, राहगीरों के लिए दो प्याऊ जल्द से जल्द लगाने की बात कही गई थी जिसे आज क्रियान्वित की गई। मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा द्वारा शिशुबागान मोड़ पर एक प्याऊ का उद्घाटन मॉर्निंग वॉकर ग्रुप द्वारा किया गया ।

शाखा अध्यक्ष श्याम जालान ने कहा कि आगे ओर भी प्याऊ रानीगंज के विभिन्न स्थानों पर लगाये जाएँगे।इस कार्यक्रम में मॉर्निंग वॉकर ग्रुप के कई सदस्य के साथ युवा मंच के राजेश जिंदल, सुमित क्याल, कोषाध्यक्ष आदित्य मुंदड़ा, सह सचिव विशाल बगड़िया, विकास क्याल, शुभम सिंघानिया एवं कई सदस्य मौजूद थे। मोरनी वाकर की ओर से नपवन टंडन में मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों का प्रति आभार प्रकट किया । अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में ही जिस प्रकार से प्रचंड गर्मी पड़ी हैउनके साथ वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सरजू गुप्ता प्रमुख उपस्थित थे।

सोनामुखी के विधायक ने बीजेपी के प्रार्थी के समर्थन में चुनाव प्रचार

आगामी लोकसभा उपचुनाव में भाजपा जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही। इसी क्रम में सोनामुखी के भाजपा विधायक दिवाकर घोरामी रानीगंज पहुँचकर भाजपा प्रार्थी अग्निमित्रा पाल के समर्थन में सष्टीगाड़िया, बाध्यकर पाड़ा, थाना रोड, में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया और उन लोगों के बीच भाजपा के लिफ लेट लिए,केंद्र सरकार द्वारा किए गए सभी जन कल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी, और लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही आगामी चुनाव में भाजपा को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। चुनाव प्रचार के दौरान मुख्य रूप से भाजपा नेत्री सुनीता क्याल, अरविंद सिंह, सोमनाथ दास, राहुल अग्रवाल, राकेश बाध्यकर मुख्य रूप से मौजूद रहें।

रामनवमी की शोभायात्रा निकलने को लेकर चारों ओर धूम

पश्चिम बर्द्धमान जिला में रामनवमी की शोभायात्रा निकलने को लेकर चारों ओर धूम है।साथ ही शोभा यात्रा को लेकर तैयारियाँ जोरों शोरों से चल रही है। जिसे लेकर मारवाड़ी पट्टी स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में प्रेस वार्ता कर शोभा यात्रा की जानकारी दी गयी।

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज शराफ ने बताया कि लंबे समय के बाद इस झांकी में अलग ही धूम रहेगी. यह झांकी पूरे पश्चिम बर्द्धमान के कई अलग-अलग शहरों से निकलेगी जैसे के पानागढ़, बराकर,रानीगंज.साथ ही उन्होंने बताया कि उनके कुल 14 प्रखंड हैं, और लगभग सभी प्रखंडों से यह शोभायात्रा निकलेगी, रानीगंज से शोभायात्रा में 50 से 60 हजार लोगों की भीड़ होने की बात उन्होंने बताई, और आसनसोल में 4 अलग ज़ोन से चार शोभायात्रा निकलेगी, और प्रत्येक शोभायात्रा में 10 से 20 हजार लोगों की भीड़ होगी. इस बार सभी लोगों में रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर अलग ही उत्साह और आनंद है, और उन्होंने सभी शहर वासियों से शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को भी कहा. वहीं दूसरी ओर

आसनसोल जिला बीएचपी के एसिस्टेंट सेक्रेटरी तेज प्रताप सिंह ने बताया कि रामनवमी की झांकी रांनीगंज सराफ भवन से निकल कर सिआर रोड होते हुए जवाहरलाल नेहरू रोड से चीन कोठी मोड़, शिशु बागान खाड़सुली एवं रानीगंज कई इलाके में घूमेगी, और इसमें पूरे 30 कमिटी ने हिस्सा लिया हैं। इस झांकी में अयोध्या में मंदिर राम मंदिर को लेकर प्रस्तुति होगी और कोरोना काल के बाद इस वर्ष पहली बार यह झांकी निकलेगी जिसके लिए इसमें अलग ही धूम रहेगी।

Last updated: अप्रैल 6th, 2022 by Raniganj correspondent