मुकुंद साव ने झापा पंचायत से मुखिया पद के लिए करवाया नामांकन

पंचायती चुनाव के चुनावी बिगुल बजते ही पूरे झारखंड में पंचायत चुनाव की सरगर्मियाँ बढ़ने लगी है। चौपारण प्रखंड में भी शिद्दत से विभिन्न प्रत्याशी मैदान में पूरे दमखम के साथ आजमाइश कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को झापा पंचायत से मुखिया पद हेतु मुकुंद साव ने अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय चौपारण पहुँच कर निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा के समक्ष अपना पर्चा भरा। मौके पर समर्थकों को संबोधित करते हुए मुकुंद साव ने कहा कि जिस तरह से विगत 10 वर्षों में पंचायत के सेवा करने का मौका मिला है, उम्मीद करता हूँ कि एक बार फिर उन्हें सेवा करने का मौका अवश्य मिलेगा। इसके लिए आपका मत रूपी आशीर्वाद की जरूरत है। जिसमें पंचायत का बच्चे चौकीदार बनकर सेवा करूंगा। उन्होंने कहा कि पंचायत में युवाओं के साथ-साथ सभी सभी माताओं बहनों एवं बुजुर्गों का मुझे अपने प्यार और समर्थन मिल रहा है।
पप्पू कुमार ने पड़रिया पंचायत से करवाया नामांकन हरीशचंद्र सिंह सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता रहे मौजूद
नामांकन पर्चा जमा करते पप्पू पड़रिया पंचायत के निवर्तमान मुखिया पप्पू कुमार ने समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुँच नामांकन दाखिल किया। नामांकन हॉल से बाहर निकलने पर उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में किया गया विकास कार्य और जाति धर्म से उठ कर सभी वर्गों से मिल मिल रहा अपार स्नेह और प्यार ही हमें बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता हरीशचंद्र सिंह ने कहा कि पप्पू की लोकप्रियता ही है कि पूरे कार्यकाल में पूरे पंचायत में शांति और आपसी प्रेम बना रहा। इस दौरान सिकंदर यादव, दिलीप सिंह, रंजीत पांडे, राजकुमार सिंह, व रंजन सिंह सहित कई लोग साथ थे।