Site icon Monday Morning News Network

वृद्ध की हत्या के आरोप में दो युवक गिरफ्तार , सलीम कांड से जुड़ा है मामला

आरोपियों को कोर्ट ले जाती पुलिस

दोनों का नाम वाहन व्यवसाय से जुड़ा है

दुर्गापुर -सिटी सेंटर में एक वृद्ध की हत्या करने के आरोप में दो और आरोपितो को पुलिस ने गिरफ्तार शुक्रवार को दुर्गापुर अदालत में पेश किया. मालूम हो कि सिटी सेंटर स्थित अवनींद्र बीथी निवासी सतरंजन खड़ा नामक एक वृद्धा की हत्या कुछ महीने पहले हुई थी, उसी घटना में बीती रात को दुर्गापुर थाना ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार की सुबह न्यायलय में पेश किया. आरोपितो का नाम  देवाशीश दत्ता एव प्रभाकर प्रसाद है. जो क्रमश: दुर्गापुर के नेता जी कॉलोनी स्टील हाउस का रहने वाला है. दोनों का नाम वाहन व्यवसाय से जुड़ा हुआ है.

पिछले वर्ष 17 नवंबर की रात को हुई थी वृद्ध की हत्या

विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह दोनों ही घटना के बाद से फरार चल रहे थे. पुलिस बहुत दिनों से इन दोनों की तलाश कर रही थी. गुरुवार की गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर दूसरे दिन सुबह अदालत में पेश किया. सुनवाई के दौरान दोनों को 10 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष 17 नवंबर की रात को सिटी सेंटर के ए /39 अवनींद्र बीथी सतरंजन खड़ा अपराधियों ने हत्या कर दी थी. जिसकी जानकारी पुलिस को दूसरे दिन सुबह में मिली उसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए महकमा अस्पताल भेज दिया था. पुलिस घटना की छानबीन करते हुए सतरंजन के बेटे बापी खड़ा को संदेह पर पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था मगर उसे पूछताछ करके छोड़ दिया गया था. उसके बाद पुलिस ने परिचारिका मीता मोदक को गिरफ्तार कीया. उसके बाद उसे भी अदालत से जमानत मिल जाने पर पुलिस ने अभियान को जारी रखा और कल दो को गिरफ्तार किया. इस घटना में और कितने लोग हैं पुलिस इन दोनों से रिमांड के दौरान पूछताछ करेगी तभी पता चल पायेगा.

वाहन चोरी गिरोह सलीम कांड पर एक नजर

उड़ीसा से चोरी हुई डंपर दुर्गापुर में बरामद

वाहन चोरी गिरोह मामले में सलीम को आठ दिन का रिमांड

सलीम काण्ड से जुड़े एक व्यक्ति के पिता की हत्या

पकड़ा गया वृद्ध सत्य रंजन खानरा का हत्यारा

 

Last updated: मार्च 16th, 2018 by Durgapur Correspondent