Site icon Monday Morning News Network

वन विभाग का स्थाई कार्यालय बहुत जल्द आसनसोल और दुर्गापुर में -डीएफओ

पत्रकारों को जानकारी देते डीएफओ मिलन कांति मंडल

हाथीयों के हमले को रोकने तथा तोड़फोड़ होने से जल्द कार्यवाही और राहत कार्यों को लेकर चीप कन्सार्मेटर अप फॉरेस्ट (सीसीसीएफ) कोलकाता से बदली कर जिला में करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है. खड़कपुर में मध्य ऑस्टन सर्किल दफ्तर को स्थान्तरण किया जा रहा है, बाकी तीन सर्किल दफ्तर पश्चिम बर्धमान, आसनसोल और दुर्गापुर में करने का निर्णय लिया गया है. जानकारी के मुताबिक आसनसोल में होने जा रहे है, सीसीएफ साउथ वेस्टर्न सर्किल और दुर्गापुर में साउथ ईस्ट सेंट्रल सर्किल बनने जा रहा है.

वन विभाग कार्यालय, दुर्गापुर

आसनसोल में वन विभाग का जमीन नहीं रहने के कारण आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकार (अड्डा) की जमीन ली जाएगी. दुर्गापुर में वन विभाग का अपना जमीन है, उसी जमीन पर ऑफिस और रहने के लिए आवासन बनेगा. दुर्गापुर में स्टील पार्क से लेकर आरा मोड़ तक वन विभाग का काफी जमीन पड़ा हुआ है, उसी जमीन पर चिन्हित कर कार्यालय और आवासन बनाया जाएगा. यह बातें दुर्गापुर के डीएफओ मिलन कांति मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया. उन्होंने कहा कि कल अतिरिक्त मुख्य सचिव इंदर पांडे और वन संरक्षण प्रधान नरेंद्र कुमार पांडे सहित वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई, उसके बाद जमीन को चिन्हित किया गया.

मिलन मंडल ने बताया कि मेदिनीपुर से लेकर बांकुड़ा, पुरुलिया आदि क्षेत्रों में हाथीयों का निवास है, बीच-बीच में हाथी शहरों और गाँवों में भी घुस आते हैं, जिससे लोगों की जाने भी जा चुकी है और कभी-कभी भारी तबाही भी कर देते है. हाथीयों के तांडव को रोकने के लिए यहाँ के वन विभाग को कोलकाता से परमिशन लेना पड़ता है, कि हाथी को इंजेक्शन दिया जाए या नहीं. जिससे काफी समय बर्बाद हो जाता है. यह देखते हुए ममता बनर्जी ने निर्देश दिया है कि जिला में दफ्तर अगर शिफ्ट कर दिए जाते हैं तो कोई भी काम बहुत जल्द से होगा.

मिलन कुमार मंडल ने कहा कि यह निर्णय ममता बनर्जी का सराहनीय कार्य है. हम लोगों को पहले कोई भी काम के लिए कोलकाता जाना पड़ता था, अब हमारे उच्च नेतृत्व यही बैठेंगे तो हम लोगों को काम करने में और सुविधा होगी. बहुत जल्द किसी भी काम पर हम लोग फैसला ले सकेंगे. दिसंबर महीना से सिटी सेंटर के गाँधी मैदान में स्थित दो नंबर फेज में वेबेल आईंटी हब में ऑफिस शुरू हो जाएगा. आसनसोल में भी दफ्तर शुरू होगा. साथ ही कहा कि 2 साल के अंदर ऑफिस और आवासन बनकर तैयार हो जाएगा.

Last updated: अक्टूबर 5th, 2018 by Durgapur Correspondent