Site icon Monday Morning News Network

लायंस क्लब के अध्यक्ष बने हर्षवर्धन

रानीगंज। लायंस क्लब ऑफ रानीगंज की ओर से 61 वा पद स्थापना दिवस समारोह का आयोजन कल्ब के सभागार में संम्पन हुआ। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष हर्षवर्धन खेतान सचिव संजय बाजोरिया के टीम को पूर्व जिला पाल प्रदीप कुमार चटर्जी ने शपथ दिलवाए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लायंस क्लब रानीगंज का ऐतिहासिक महत्त्व है । मैं जब अपने गाँव में था उस वक्त आँखों के चिकित्सा के प्रचार प्रसार के लिए जब लायंस क्लब की टीम आया करते थे उसी समय से ही मैं प्रभावित होकर लायंस क्लब के मिशन के साथ जुड़ा। यह क्लब मेरी प्रेरणा है। निर्वाचित अध्यक्ष एवं उनकी टीम को संदेश देते हुए कहा कि जिस क्लब के पास स्कूल अस्पताल संस्थान बरे ही कुशल पूर्वक चल रही हो इस क्लब का बुनियाद कितना मजबूत है ऐसे संस्थान के प्रति आपका विशेष महत्त्व है। विशेष अतिथि पूर्व जिला पाल डॉक्टर पी आर घोष ने कहाँ की हमारे क्लब को बुजुर्गों ने जिस रूप से स्थापित की , उनके दिखाए गए मार्ग पर भी हम लोग चल सके और समय के अनुकूल अपने में बदलाव ला सकें लायंस का मिशन चलता ही रहेगा।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला पाल डॉ० एसके बासु को सम्मानित की गई। पूर्व जिला पाल अरुण कुमार तोदी एवं डॉ० अब्दुल कयूम को भी सम्मानित की गई। अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में संजय क्याल ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले 2 वर्षों से सेवा के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन आई है। इसके बावजूद भी हम लोग काम कर रहे हैं। अपने लाइंस कल्ब में कोरणा की चिकित्सा व्यवस्था शुरू की गई काफी लोगों का उपकार हुआ और यह मुहिम आज भी चला रहे हैं।

पूर्व अध्यक्ष राजेश जिंदल ने क्लब का प्रतिवेदन दिए एवं निर्वाचित अध्यक्ष हर्षवर्धन खेतान ने कहा कि मुझे विश्वास है कि क्लब के सदस्य गण हमें सहयोग करेंगे और मैं अवश्य प्रयास करूंगा इस क्लब के द्वारा दिखाए गए मार्ग को आगे ले जाने की ।

Last updated: अगस्त 11th, 2021 by Raniganj correspondent