Site icon Monday Morning News Network

हारने के भय से विरोधी जा रहे अदालत

सलानपुर -जो बच्चा पढ़ने में तेज होता है उसे परीक्षा से डर नहीं लगता विरोधियों को फैल होने कर डर सताने लगा है। इसीलिए विरोधी बार बार कोर्ट जा रहें है। उक्त बातें सालानपुर तृणमूल जिला परिषद प्रार्थी सह ब्लॉक अध्यक्ष मोo अरमान ने लेफ्ट बैंक स्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि 34 वर्ष में माकपा ने यहाँ के कल-कारखानों का शोषण कर शमसान बना दिया है। तृणमूल अगर अत्यचार करती तो 2 लाख नामांकन विरोधी नहीं कर पाते। बीते 5 वर्ष में माकपा ने देन्दुआ पंचायय में कोई भी विकास नहीं किया। जीत के बाद माकपा घोर नींद में थी, अब् चुनाव के वक्त नींद खुली है। देन्दुवा पंचायत की जनता ने तृणमूल को 3 सीट पर निर्विरोध चुन लिया है। बाकी 6 सीट भी तृणमूल ही जीतेगी। सालानपुर पंचायत समिति 23 सीट पर 12 सीट निर्विरोध जीत हासिल हुआ है। जिसका मतलब है जनता ने विकास को चुना है। मौके पर समिति सदश्य प्रार्थी सुशांतो हेम्ब्रम,बूथ संख्या 49 प्रार्थी रेखा मल्लिक, बूथ संख्या 50 प्रार्थी भारती मरांडी, पंचायत समिति सभापति श्यामल मजूमदार, युवा नेता भोला सिंह, देन्दुआ जी पी प्रभारी जे पी सिंह, कल्याणेश्वरी आँचलिक तृणमूल नेता बूढ़ा खान, तथा संजय सुकुल ने डोर टू डोर प्रचार अभियान चलाया। जिसमें नुतुन पड़ा, जमीरकुड़ी, लेफ्ट बैंक, कल्याणेश्वरी आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया एवं जनता से वोट की अपील की। साथ ही बूथ संख्या 50 स्थित एक पार्टी द्वारा निर्वाचन कार्यालय का का उद्घाटन भी किया गया।

Last updated: मई 5th, 2018 by Guljar Khan