Site icon Monday Morning News Network

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में 24 घण्टा व्यापी हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ

डालूरबांध कोलियरी स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में 24 घण्टा व्यापी हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। पंडितों के मन्त्रोच्चारण के बीच विधि विधान से पास में स्थित मंदिरों में पूजा अर्चना कराकर जैसे ही हरेराम हरेकृष्ण नाम से गायन शुरू हुआ पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर कमिटी के सभी लोग उपस्थित होकर हरिनाम संकीर्तन में भाग लिया।

कमिटी के आरएन मुखर्जी केएन मालाकार ने बताया कि कमिटी के तरफ से दुर्गापूजा का आयोजन के साथ महाशिवरात्रि पर हरिनाम संकीर्तन के अलावा और धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन इस मंदिर प्रांगण में होता रहता है। डालूरबांध कोलियरी बन्द हो जाने के बाद भी यहाँ रहने वाले श्रमिकों के आर्थिक सहयोग और आसपास के भक्तों के सहयोग से प्रत्येक वर्ष भक्ति अनुष्ठान होता रहा है।

महाशिवरात्रि पर हरिनाम सकीर्तन के साथ रात्रि में शिव बारात निकालने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। डालूरबांध शिव मंदिर से निकली बरात पास में स्थित मारवाड़ी धर्मशाला तक जाती है। जहाँ मारवाड़ी समुदाय के लोगी द्वारा आवभगत की जाती है और सभी कार्यक्रम सम्पन होता है। इस अवसर पर सुषमा मिश्रा आकाश मिश्रा, अमरेश चौबे, एचएन गोप, रतन केशरी, पंकज कुमार, सुरेन्द्र राम, टीपी बर्नवाल, मिथलेश कुशवाहा समेत कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 4th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent