पांडेश्वर । टीएमसी का मजदूर संगठन केकेएससी के तरफ से साउथ समला कोलियरी पिट पर श्रमिक सभा का आयोजन किया गया जिसमें महामंत्री हरेराम सिंह ने केंद्र की एनडीए सरकार को मजदूर विरोधी बताया ।
लाभ में चलने वाली सभी सरकारी संस्थाओं को बेचने की तैयारी को लेकर सरकार पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि देश की जनता ने जिस उम्मीद से केंद्र की सरकार को सत्ता पर बैठाने के लिये अपना वोट दिया था सरकार उसके उलट काम कर रही है ।
आज सरकार जहाँ किसानों की हक छिनने की तैयारी में है और श्रमिकों की भी रोजी-रोटी को समाप्त करने की अभी से तैयारी शुरू कर दिया है लेकिन हमलोग अपने श्रमिकों के बल पर केंद्र के नापाक इरादे को कभी पूरा होने नहीं देंगे और हमारी नेत्री ममता बनर्जी और हमारे सांसद राज्य से लेकर दिल्ली तक सरकारी उद्योगों को निजी ठेकेदारों को देने के खिलाफ व्यापक आंदोलन छेड़ने से नहीं चूकेंगे।
महामंत्री ने उपस्थित श्रमिकों से दीदी को बोल देंगे का भी नम्बर दिया और कहा कि अगर कोई भी समस्या हो तो दीदी को इस नम्बर से आप लोग सीधा संवाद करके बता दें।
उन्होंने चानक के आसपास वृक्षारोपण भी किया और वृक्षरोपण पर जोर देने की बात कही । इस अवसर पर कोलियरी सचिव प्रकाश घोष रोबिन पॉल गोपाल यादव समेत कर्मी उपस्थित थे ।