Site icon Monday Morning News Network

झारखंड युवा मोर्चा(जेएमएम) का जिला संगठन सचिव बने हरेंद्र चौहान

लोयाबाद। कनकनी निवासी हरेंद्र चौहान को झारखंड युवा मोर्चा(जेएमएम) का जिला संगठन सचिव बनाया गया है। झारखंड युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव कुमार सिंह ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। हरेन्द्र के संगठन सचिव बनने पर झामुमो व्यवसायिक प्रकोष्ठ के केन्द्रीय अध्यक्ष अमितेश सहाय ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हरेंद्र के जिला संगठन सचिव बनने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। हरेंद्र पहले से ही समाज के हित के लिए कार्य करते है और अब पार्टी में पदाधिकारी के रूप में वे जनता के हित के लिए बढ़ चढ़कर कार्य करेंगे।

हरेंद्र के संगठन सचिव बनने पर झायुमो के सदस्यों ने भी उन्हें बधाई दी है

सदस्यों ने कहा कि हरेंद्र को संगठन सचिव बनाया जाना बड़े हर्ष की बात है। इनके संगठन सचिव बनने से आम जनता को सहयोग मिलेगा। इनके सहयोग से क्षेत्र के कार्यकर्ता व जनता की आवाज बुलंद होगी। क्षेत्र के विकास कार्य में तेजी आएगी। बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष गौरव सिंह, सचिव अमित महतो, डीओ होल्डर कन्हाई चौहान, उपाध्यक्ष कारू यादव, तपन कुमार तिवारी,मिंटू चौहान, सनील पासवान,सत्येंद्र चौहान, छोटू रविदास,सूरज मंडल, रवि यादव, राहुल यादव, सरफराज खान,गोल्डन चौहान,विनोद चौहान आदि शामिल है।

Last updated: जून 29th, 2021 by Pappu Ahmad