Site icon Monday Morning News Network

दरबार में अपनी हाजिरी लगाने सैकड़ों भक्त पहुँचे

श्री श्याम सेवा समिति द्वारा श्री श्याम बाबा प्रभु का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया. भजन गायक विवेक बगड़िया ,प्रवीण खेमानी, सजन भालोटिया, एवं जीपी बर्मन द्वारा श्याम प्रभु पर आधारित एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति करके पूरे शहर में श्याम प्रभु की गूंज लोगों तक पहुँचा दी.

श्री श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक तोदी ने बताया कि कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को धूमधाम से श्याम बाबा का जन्म उत्सव मनाया जाता है. श्याम बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाने सैकड़ों भक्त पहुँचे. समिति के सचिव सरवन भूत ने बताया कि खाटू श्याम बाबा जी कलयुग में श्री कृष्ण भगवान के अवतार के रूप में माने जाते हैं.

उन्हें हारे का सहारा भी कहा जाता है. उन्होंने बताया कि श्याम प्रभु अपने भक्तों पर अपार कृपा प्रकट करते हैं. भक्तों के दुःखों का निवारण करते हैं. इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु कार्यक्रम में उपस्थित होकर श्याम बाबा प्रभु की भजनों का सिमरन करते रहे.

Last updated: नवम्बर 20th, 2018 by Raniganj correspondent