Site icon Monday Morning News Network

“हर घर तिरंगा अभियान” ईसीएल बंजेमारी कोलयरी में राष्ट्रीय ध्वज वितरण

सालानपुर। ईसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत बंजेमारी कोलयरी क्षेत्रीय कार्यालय में शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बंजेमारी कोलयरी एजेंट मदन मोहन कुमार, मैनेजर सुजन महतो, एवं पर्सनल मैनेजर विनायक सावालकर की साझा अगुवाई में ईसीएल कर्मचारी, अधिकारी समेत अन्य लोगों के बीच लगभग 100 राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा सम्मानपूर्वक वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित बंजेमारी कोलयरी एजेंट मदन मोहन कुमार ने कहा भारत के स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ जश्न मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा “हर घर तिरंगा” अभियान का प्रारंभ किया है। जिसके माध्यम से हमारे भारतीय ध्वज तिरंगा का सम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है।संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारा संबंध हमेशा व्यक्तिगत से अधिक औपचारिक और संस्थागत रहा है। स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में राष्ट्रीय ध्वज को सामूहिक रूप से घर पर लगाना न केवल तिरंगे के साथ हमारा निजी संबंध स्थापित करता है, बल्कि यह राष्ट्र-निर्माण के प्रति हम सबकी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बन जाता है। इस पहल के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना का आह्वान करना और अपने राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को प्रोत्साहित करना है। हर घर तिरंगा 13 अगस्त  से 15 अगस्त  तक निर्धारित किया गया है। कोल इंडिया के साथ पूरा ईसीएल परिवार धूमधाम से आज़ादी के अमृत महोत्सव के साथ हर घर तिरंगा अभियान से जुड़कर गौरान्वित है। मौके पर शैलेन्द्र सिंह, विजय सिंह,श्रावण सोनार, अखिलेश केशरी समेत ईसीएल कर्मचारी उपस्थित रहे।

Last updated: अगस्त 12th, 2022 by Guljar Khan