Site icon Monday Morning News Network

आनन्‍द के विज्ञान से कर्मियों की क्षमता बढ़ाएगा सेल , किया उद्घाटन

सेल में आनन्‍द के विज्ञान पर आधारित ‘क्षेमालय’ की शुरूआत

बर्नपुर -सेल अध्यक्ष, श्री पी.के. सिंह ने सेल के रांची स्थित प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान में आनन्‍द के विज्ञान पर आधारित ‘क्षेमालय’ का उद्घाटन किया। यह इस तरह का देश में पहला संस्थागत प्रशिक्षण संस्थान है। इसे आई.आई.टी. खड्गपुर के सहयोग से विकसित किया गया है। क्षेमालय के जरिये आनन्‍द के विज्ञान के माध्यम से कार्मिकों की कुशल क्षेम और प्रभावशीलता को बढ़ाया जायेगा.

भारत में इस तरह पहला प्रशिक्षण संस्थान बन गया है सेल का प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान

सेल का प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान भारत का पहला संस्थागत प्रशिक्षण संस्थान बन गया है जो आनन्‍द के विज्ञान पर आधारित प्रशिक्षण प्रदान करेगा। इस अवसर पर सेल निदेशक मण्डल के सभी निदेशकगण और समस्त इस्पात संयंत्रों के सी.ई.ओ व कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) उपस्थित थे। सेल अध्यक्ष श्री पी.के. सिंह ने इस पहल के लिए प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान, रांची की बहुत सराहना की ओर यह विश्वास जताया कि आनन्‍द के विज्ञान पर आधारित प्रशिक्षण से सेल कार्मिकों की कार्यक्षमता और उत्पादकता बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी। उन्होंने प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान को वैज्ञानिक रूप से सिद्ध,आनन्‍द के विज्ञान के सिद्धांतों को संयंत्रों और इकाईयों के कार्यस्थलों में इस्तेमाल करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि क्षेमालय, प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान के विभिन्न कार्यक्रमों के प्रतिभागियों और कार्यशालाओं द्वारा आनन्‍द के विज्ञान का प्रचार करे और सेल में प्रत्येक कार्यस्थल को और अधिक खुशहाल और उत्पादक बनने में सहायक बने।

इस पहल में सशक्तिकरण नाम की व्यापक थीम के तहत बहुत सी सीख अमल में लाने की योजना है, जिनका मूल मंत्र आनन्‍द के विज्ञान के जरिये प्रेरित करने और कार्यस्थल पर सकारात्मकता और आशावाद बढ़ाना तथा परिणाम हासिल करना होगा। इस श्रृंखला में इकाईयों और प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थानमेंकार्यशालाएं आयोजित कराई जायेंगी। इस दिशा में पहली कार्यशाला ट्रेन द ट्रेनर, आई.आई.टी खड्गपुर में सेल कार्मिकों के लिए आयोजित की जा चुकी है, जो सेल कार्मिकों के बीच आनन्‍द केविज्ञानके विस्तार, प्रसार में प्रमुख संसाधन की भूमिका निभायेंगे।

Last updated: मार्च 10th, 2018 by News Desk