Site icon Monday Morning News Network

ईद के नमाज को लेकर शहरी व ग्रामीण अंचल में उत्साह का महोल

ईद के नमाज को लेकर शहरी व ग्रामीण अंचल में काफी उत्साह है ।चांद के अनुसार ईद की नमाज पढ़ी जाएगी। विभिन्न मस्जिद व ईदगाह में ईद के नमाज का समय निर्धारित किया गया है। सुबह 7:30 में पत्थरचपटी ईदगाह ,पिपरा खरजोरी ईदगाह ,धमनी ईदगाह, उदयपूरा ईदगाह और घघरजोरी में ईद की नमाज होगी। बाजार में पीर साहब की बड़ी मस्जिद में हाजी गली, छोटी मस्जिद ,पटवाबाद ईदगाह, फतेहपुर ईदगाह 7:45 सुबह लखना मोहल्ला मस्जिद, मदीना ईदगाह ,नवी बक्स ईदगाह ,कमर मंजिल मस्जिद, भेरवा मस्जिद, नेबुआ बाद ईदगाह ,नवाबमोड़ ईदगाह,गुनिया सोल मस्जिद, संघरा मस्जिद में 8:00 बजे सुबह, पनाह कोला मस्जिद 8:15 लालगढ़ ईदगाह, इस्लाम बाग, तिलैया का मस्जिद ,52 बीघा मस्जिद सिंघो ईदगाह 8:30 बजे सुबह ईद की नमाज पढ़ी जाएगी।

नन्हे रोजेदार भी इबादत कर मांग रहे सुख शांति की दुआ

रहमत व बरकत का महीना रमजान का 27 रोजा खत्म हुआ.रमजान माह का रोजा प्रत्येक मुस्लिमों पर फर्ज है,रोजा रखना.रोजा युवा व बड़े-बुजुर्ग के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी रख रहे हैं.खुदा से प्रेम और इबादत के लिए कोई उम्र नहीं होती.रमजान माह में रोजेदार रोजा रखकर खुदा की इबादत कर रहे हैं.इसमें बच्चे भी पीछे नहीं हैं.क्षेत्र में बड़ी संख्या में बच्चे भी इस बरकत के महीने में इबादत कर रहे हैं.खासकर ऐसे बच्चे अधिक उत्साहित हैं जो अपने जीवन में पहली बार रोजा रख रहे हैं.ये रोजा रखने के लिए बड़ों के साथ रात में जग कर सहरी करते हैं और दिन भर भूखे-प्यासे रहकर शाम में इफ्तार करते हैं.ये बच्चे महज रोजा ही नहीं रख रहे हैं,बल्कि नमाज व तरावीह भी पढ़ रहे हैं। साथ ही कलामपाक की तलावत भी कर रहे हैं.मिस्बाह मनसूर 8 साल,अमानत असलम 11 साल,निशात सबा और अलीशा परवीन 52 बीघा पिताजी के निवासी ने भी अपनी माँ और परिवार वालों को रोजा रखते देख रोजा रखा हैं.लए नन्हे रोजेदार का कहना है कि सुबह की सेहरी व शाम को परिवार वालों के साथ इफ्तार करना अच्छा लगता है.नन्हे रोजेदारो ने कहा कि रमजान माह में रोजा रखने के साथ-साथ सभी पहर की नमाज भी पढ़ते हैं। इससे मन को काफी संतुष्टि मिलती हैं। उन्होंने कहा कि रमजान खुदा से दुआ करने का महीना होता है। हमें सभी के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। किसी के प्रति मन में खराब सोंच नहीं रखनी चाहिए.

Last updated: जून 2nd, 2019 by Ram Jha