Site icon Monday Morning News Network

नौ दिवसीय हनुमंत महायज्ञ : कलियुग में हनुमान एक साक्षात देव हैं : संत नारायण दास

पांडेश्वर । खुट्टाडीह कोलियरी के सुकबाज़र में चल रहे नौ दिवसीय हनुमंत महायज्ञ में भक्त श्रद्धालुओं के साथ साधु संतों का आना लगातार जारी है । रामानन्द सम्प्रदाय के संत नारायण दास को यज्ञ में पधारने पर यज्ञकर्ता सीतारामदास जी महाराज समेत यज्ञ कमिटी के मनोज राम बीएन यादव ध्रुप केवट हरिलाल रूपचंद मंडल एचएमएस के अध्यक्ष और हरिपुर पंचायत के उप प्रधान गोपीनाथ नाग और शिवनाथ घोष समेत अन्य लोगों ने नारायण दास को फल और वस्त्र सामग्री के साथ नगद राशि देकर स्वागत किया ।

संत नारायण दास ने इस अवसर पर कहा कि कलियुग में हनुमान एक साक्षात देव है और उनकी कृपा भक्तों पर बनी रहती है उनके नाम से यज्ञ का आयोजन का फल उनके भक्तों के अलावा कोयलाञ्चल के लोगों पर पड़ेगा और सभी का कल्याण होगा ।उन्होंने कहा कि प्रयागराज में चल रहे कुंभ में स्नान के लिये अपने शिष्यों और साधु संतों की टीम के साथ प्रस्थान कर रहा हूँ और इस यज्ञ में आने के बाद जो स्वागत मिला है उस स्वागत का फल यज्ञ की सफलता को दर्शाती है ।नारायण दास ने यज्ञ कमिटी और खुट्टाडीह कोलियरी वासियों को अपना तप का आशीर्वाद भी दिया ।

Last updated: जनवरी 20th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent