नियामतपुर -आसनसोल नगर निगम के वर्ड संख्या 73 के बैजडीह कोलियरी दुर्गा मंदिर में नयी शेड लगायी गई है जिसका उद्घाटन शनिवार की संध्या आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेन्द्र तिवारी ने फीता काटकर किया. मौके पर उप- मेयर तबस्सुम आरा, बोरो चेयरमेन संजय नोनिया, कृष्णा दास, स्थानीय पार्षद नेपाल चौधरी समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. अवसर पर सभी अतिथियों को पुष्प देकर सम्मानित किया गया. इस विषय पर आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि आसनसोल नगर निगम की द्वारा 14 लाख की लगत से बैजडीह दुर्गा मंदिर में शेड का निर्माण किया गया है. मेयर श्री तिवारी ने बैजडीह स्थित हनुमान मंदिर के निर्माण कार्य के लिए 8 लाख रुपए देने की घोषणा की. साथ ही बैजडीह 1 नंबर मांझी बस्ती गली व सदाबहार क्लब गली का में 1 लाख की लगत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया.
मेयर ने किये हनुमान मंदिर निर्माण की घोषणा

मंदिर शेड का उद्घाटन करने जाते मेयर
Last updated: मार्च 25th, 2018 by