Site icon Monday Morning News Network

हनुमान मंदिर की वार्षिकोत्सव पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

कलश यात्रा

नियामतपुर -नवयुवक संघ के तत्वाधान में नियामतपुर नया पाड़ा स्थित हनुमान मंदिर के 31वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. अनुष्ठान के प्रारम्भ में मंदिर परिसर से एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई. जो क्षेत्र का परिक्रमा कर वापस मंदिर परिसर में समाप्त हुआ. कलश यात्रा के दौरान काफी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे शामिल थे. खासकर बच्चों का उत्साह देखने लायक था.

नियामतपुर फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल, जाने-माने व्यावसाई सह समाजसेवी तारा प्रसन्न घाटी, इंटक नेता सह नवयुवक संघ के राजीव सिन्हा, यूथ कांग्रेस के सुकांतो दास, जाकिर हुसैन आदि कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे. नवयुवक संघ के राजीव सिन्हा ने बताया कि उक्त हनुमान मंदिर को स्थानीय हनुमान भक्तों ने बड़ी श्रद्धा के साथ 22 अगस्त, वर्ष 1987 में निर्माण कराया था, तभी से यह मंदिर सभी के आस्था का केंद्र बनी हुई है और हर वर्ष मंदिर का स्थापना दिवस काफी श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है, जिसमें क्षेत्र के हजारों हनुमान भक्त शिरकत करते है.

उन्होंने बताया कि हमसभी पर बजरंगबली की कृपा बनी एवं शहर में शांति और सौहार्द का माहौल कायम रहे, साथ ही ईश्वरीय आस्था और मानव सेवा इसके माध्यम से होती रहे, बस इसी मकसद और कामना के साथ प्रत्येक वर्ष हमसभी हनुमान भक्त धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करते है. जिसमें कीर्तन, प्रवचन, आरती, प्रसाद वितरण आदि किया जाता है. जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है. इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में हनुमान भक्त संदीप सिंह, राकेश कर्मकार, विकास गुप्ता, राहुल सिंह, दीपक गुप्ता आदि समेत स्थानीय भक्ति का काफी योगदान रहा है.

Last updated: अगस्त 23rd, 2018 by News Desk