Site icon Monday Morning News Network

भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ हनुमान मंदिर निर्माण कार्य , हर क्षेत्र से मिल रहा है सहयोग

महावीर मंदिर महावीर अखाड़ा वार्ड नंबर 34 दुर्गापुर में भूमि पूजन के साथ हनुमान मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है । काफी दिनों से मंदिर कमिटी मंदिर के लिए अनुदान की अपील कर रही थी जिसमें काफी संख्या में लोगों ने अपना दान दिया है ।

15 लाख रुपए के लागत से इस मंदिर का निर्माण होने जा रहा है । भूमि पूजन के समय मंदिर के पुरोहित महाराज जी एवं समाज के कई विशिष्टजन उपस्थित थे ।

दुर्गापुर 34 नंबर वार्ड का यह हनुमान मंदिर काफी पुराना है । दुर्गा पूजा में नवमी के दिन हर वर्ष यहाँ से पूजा-पाठ करने के बाद रामनवमी का शोभायात्रा निकाला जाता है जो अखिल भारतीय सांस्कृतिक परिषद तक जाता है जहाँ विजयदशमी के दिन रावण दहन होता है ।

मंदिर निर्माण में सभी वरिष्ठ सदस्य के साथ-साथ 13 नंबर वार्ड और 34 नंबर वार्ड के पार्षद धर्मेंद्र यादव ,रवीन्द्र राम के साथ-साथ मिंटू यादव ,राजू सिंह, अमरेंद्र चौबे, जीतू सिंह , दिलीप राय, लालबाबू प्रसाद , महावीर यादव, शुभ नारायण यादव, परमानंद यादव, भरत राजभर, मदन चौधरी, आनंद बिहारी सिंह, राज गिरी चौधरी, सुनील पांडे , अंजेश तिवारी , बनारसी शर्मा , राधा कृष्ण यादव , संजय यादव, कमलेश यादव, श्रीरामचंद्र मिस्त्री , श्रीराम जन्म ठाकुर , इंद्रदेव प्रसाद, अजय कुमार चौबे , मुनि लाल यादव , बबन कुमार पांडे, बृजभूषण भगत, मोहन सिंह , अरविंद साहू के साथ दुर्गापुर के विभिन्न क्षेत्रों के का सहयोग मिल रहा है।

मंदिर निर्माण कमिटी ने सभी भक्तजनों से आग्रह किया है कि वे मंदिर निर्माण में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और इस पुण्य कार्य को सफल बनाएँ

Last updated: अगस्त 24th, 2019 by Durgapur Correspondent