लोयाबाद। भव्य हनुमान जी प्रतिमा समिति के सौजन्य से लोयाबाद क्षेत्र के सेन्द्रा, कनकनी व जोगता में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। संस्था कि ओर से बताया गया कि इस वर्ष ठंड के मौसम में संरक्षक विनय चौहान के नेतृत्व में अब तक 600 लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया है। संस्था की ओर से आगे भी कंबल वितरण का कार्य सुचारु रूप से चलता रहेगा।
मौके पर उमेश चौहान, कृष्णा नोनिया, विजय श्रीवास्तव, खान साहब, आनंद नोनिया, दीपक चौहान, संतोष बाउरी, पप्पू चौधरी आदि मौजूद थे।
Last updated: जनवरी 23rd, 2021 by

