Site icon Monday Morning News Network

हनुमान जी प्रतिमा समिति के सदस्य ने मुस्लिम परिवार की बेटी की शादी में की मदद

कनकनी भव्य हनुमान जी प्रतिमा समिति एवं मिशन आर्मी रेस्क्यू ग्रुप ने इस बार एक मुस्लिम परिवार को बेटी की शादी में मदद की है। रविवार को समिति कनकनी हनुमान बाजार के रहने वाले अमीन अंसारी की पोती की शादी में बारातियों के खाने का सामान उपलब्ध कराया है। नसीम अंसारी की बेटी की शादी 21 मार्च को होना तय है।

हनुमानजी प्रतिमा समिति के प्रमुख विनय चौहान ने कहा कि एक छोटी सी कोशिश है बेटी के पिता के बोझ को कुछ कम करने का। समिति लगातार गरीब व असहाय को मदद करने की दिशा में पहल करते रहता है। विनय ने कहा कि समिति का एक ही धर्म है वो है इंसानियत का। किसी भी जाति धर्म का हो हमें सिर्फ उनकी दर्द झलकता है।

आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा। मदद करने में समाज सेवी विनय चौहान रवीन्द्र चौहान सोनू हरी प्रकाश चौहान राहुल हरी रॉकी चौरसिया कृष्ण चौहान मास्टर बबलू आदि लोग का योगदान रहा है।

Last updated: मार्च 15th, 2020 by Pappu Ahmad