लोयाबाद । बाँसजोडा 12 न०स्थित संकट मोचन मंदिर में आज सुबह से 24 घंटा तक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन बाबा भूतनाथ के नेतृत्व में किया गया ।
बताया जाता है कि यह धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम ग्यारह बजे से शुरू किया गया जिसमें सबसे पहले पूजा पाठ विधि विधान से चालीसा पाठ शुरू किया गया । पूजा में जजमान के रूप में रामजन्म विश्वकर्मा जी थे । चालीसा पाठ समापन्न होने के बाद पुनः उक्त स्थल पर शुक्रवार को 24 घंटा अखण्ड हरि र्कीतन का आयोजन किया जायगा ।
उक्त पाठ को सफल बनाने में कामू प्रसाद ,राम प्रवेश ,राम अशोक सिंह, बौद्ध राम ,संजय सिंह ,पिन्टू सिंह, श्यामसुन्दर सिंह, राकेश उर्फ पप्पू, राम कु० यादव आदि थे ।
Last updated: फ़रवरी 7th, 2019 by