कोन्नगर 12 अगस्त। हुगली जिले के कोन्नगर में नवग्राम ग्राम पंचायत के नव चक्र इलाके में आठवीं कक्षा के छात्रा का शव लटका हुआ मिला। मृतक छात्र का नाम श्रेयसी दत्ता है। छात्रा का शव बुधवार सुबह उसके घर से बरामद किया गया। श्रेयसी डानकुनी के एक प्राइवेट स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती थी।
परिवार के लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि अचानक यह घटना कैसे घट गयी । उत्तरपाड़ा थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर उसे राजबाड़ी स्थित डॉक्टर के पास ले गयी जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले गई।
खबर सुनते ही तृणमूल कॉंग्रेस के अध्यक्ष अपूर्वा मजुमदार वहाँ गयी । उन्होंने कहा की मृतक छात्रा नवग्राम पंचायत के सदस्य की भतीजी थी। इतनी कम उम्र की बच्ची की मौत से इलाके में शोक व्याप्त है ।