Site icon Monday Morning News Network

बाबुल सुप्रियो ने किया प्रयास , 95 दिव्यांगों को मिलेंगे कृत्रिम अंग

दिव्यांग जांच शिविर में जांच के लिए आए दिव्यांगजन

दिव्यांग जांच शिविर में जांच के लिए आए दिव्यांगजन

दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किए जाने को लेकर की गई शारीरिक जांच

रानीगंज भाजपा टाउन मंडल की ओर से शुक्रवार को अन्नपूर्णा लेन स्तिथ ब्राह्मण भवन के सभागार में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री सह आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो के प्रयास से भारत सरकार सामाजिक न्याय विचार क्रियान्वन दफ्तर की ओर से दिव्यांगों को कृतिम अंग प्रदान हेतु चिकित्सकों द्वारा शारीरिक जांच की गई ।

95 दिव्यांगों को मिलेंगे कृत्रिम अंग

रानीगंज पांडेश्वर एवं जमुरिया विधानसभा क्षेत्र से 125 दिव्यांगों ने आकर यहां शरीरिक जांच करवाया ,जिसमें 95 दिव्यांगों को कृतिम अंग प्रदान करने हेतु उपयुक्त पाया गया। भाजपा के जिला सचिव संतोष सिंह ने बताया कि तीन विधानसभा अंतर्गत मौजूद दिव्यांग को कृतिम अंग प्रदान हेतु यह शिविर लगाई गई है एवं शीघ्र ही शिविर में जरूरतमंद 95दिव्यांगों को ट्राई साइकिल,व्हील चेयर, बैसाखी ,स्रेटचेस, हेयरिंग एड प्रदान किए जाएंगे ।

कई भाजपा नेता शामिल थे इस शिविर में

[irp posts=”2484″ name=”इतने बड़े पैमाने पर कोयले की लूट देखकर आँखें फटी रह जायेगी”]

इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सभापति सिंह, पर्यवेक्षक तपन मंडल रानीगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष शमशेर सिंह ,दिनेश सोनी, मदन त्रिवेदी ,बादशाह चटर्जी ,अलखदेव्पांडे, जयंतो बावरी ,संतोष राय ,राजू बर्मन आदि ने शिविर को सफल बनाने में अभूतपूर्व भूमिका निभाई ।

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by Raniganj correspondent