रानीगंज । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वाधान में एक अपाहिज भिखारी को हाथ रिक्शा प्रदान किया गया । संस्था की अध्यक्ष स्वीटी लोहिया ने कहा कि उन्हें खबर मिली कि कई वर्षों से हरिपुर क्षेत्र में रहने वाले दोनों पैरों से लाचार एक भिखारी प्रतिदिन सड़क में घसीट घसीट कर भीख मांग कर अपना जीवन यापन कर रहा है। इस तरह से उसका पूरा शरीर सड़क मैं घसीट घसीट कर जाने से लहूलुहान रहता है। इसलिए उसे हाथ रिक्शा दिया गया है ताकि अब वे हाथ रिक्शा के माध्यम से भीख मांगने में सक्षम रहें एवं कोई शारीरिक असुविधा ना हो।
संस्था की तरफ से मंजू सनथोलिया, रजनी दारूका, सरोज अग्रवाल, सोनल पातेसरिया, एवं सचिव कृष्णा बुचासिया मुख्य रूप से उपस्थित थे संस्था के सभी सदस्य वैश्विक महामारी के इस दौर में निरंतर लोगों को सैनिटाइजर, ऑक्सीजन, मास्क, लोगों को निःशुल्क घर-घर में भोजन की व्यवस्था करना, बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप देना एवं बस्ती इलाकों के स्कूलों में बच्चों की सुविधा के लिए कई सामान प्रदान करके एवं सेवा का कार्य निरंतर किया है।